एडिन मार्कराम ने कहा- जीत का श्रेय भारतीय टीम को जाता है

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान एडिन मार्कराम का कहना है कि मंगलवार को खेले गए मैच में जीत का श्रेय भारतीय टीम को जाता है।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान एडिन मार्कराम का कहना है कि मंगलवार को खेले गए मैच में जीत का श्रेय भारतीय टीम को जाता है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
एडिन मार्कराम ने कहा- जीत का श्रेय भारतीय टीम को जाता है

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान एडिन मार्कराम का कहना है कि मंगलवार को खेले गए मैच में जीत का श्रेय भारतीय टीम को जाता है। पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवें मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से हरा दिया।

Advertisment

इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम ने छह वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच अंतिम मैच सेंचुरियन में 16 फरवरी को खेला जाएगा।

मार्कराम ने कहा, 'यह मुश्किल था। जीत का सारा श्रेय भारत को जाता है। हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी। जब आप विकेट गंवाते हो, तो आपको लय में आने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।'

और पढ़ें: Ind Vs SA: कोहली एंड कंपनी ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका से सीरीज 4-1 से जीता

मार्कराम ने कहा, 'खिलाड़ियों की ओर से कुछ गलतियां हुई थीं और मैं शुरुआत खुद से ही करना चाहूंगा। लेकिन मैं फिर भी यह मानता हूं कि इस सीरीज में हमने भारतीय स्पिन गेंदबाजों का सामना अच्छे से किया। यह अनुभव हासिल करने की प्रक्रिया है। हम वापसी जरूर करेंगे और इस सीरीज का समापन सकारात्मक रूप में करेंगे।'

और पढ़ें: महिला क्रिकेट: पहले टी-20 में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर 7 विकेट से जीत

Source : IANS

INDIA Aiden Markram South Africa
Advertisment