/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/15/arshdeep-singh-64.jpg)
Arshdeep Singh ( Photo Credit : Twitter- @BCCI)
टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 48 रनों से मात देने के बाद अब राजकोट पहुंच गई है. जहां टीम इंडिया को सीरीज का चौथा टी20 मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलना है. टीम इंडिया (Team India) के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति में है. राजकोट (Rajkot) पहुंचने पर टीम इंडिया का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया.
आपको बता दें कि पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भी टीम इंडिया 4 विकेट से हारी. लगातार दो हार के बाद विशाखापट्टनम में खेला गया सीरीज का तीसरी मुकाबला टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए 48 रनवों से जीता. सीरीज में बने रहना है तो राजकोट में टीम इंडिया (Team India) को हर हाल में जीतना ही होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs IRE: गुजरात को चैंपियन बनाने के बाद हार्दिक पांड्या को मिली नई जिम्मेदारी
Off from Vizag with a win 👍 👍
— BCCI (@BCCI) June 15, 2022
On-to Rajkot with a warm welcome 👏 👏#TeamIndia | #INDvSA | @Paytmpic.twitter.com/QHokrgNMcT
चौथा टी20 मैच खेलने के लिए राजकोट पहुंची टीम इंडिया (Team India) का पारंपरिक अंदाज में स्वागत भी किया गया. जिसका एक वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में सभी खिलाड़ी होटल में प्रवेश करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कुछ देर अपने अंदाज में डांस भी किया.