logo-image

IND vs SA: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत जीत से 6 कदम दूर

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच का आज चौथा दिन था. भारतीय टीम अभी तक मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.

Updated on: 29 Dec 2021, 09:51 PM

नई दिल्ली :

IND vs SA: चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 94 रन 4 विकेट के नुक्सान पर है. एल्गर 52 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे हैं. बुमराह ने 2, शमी ने 1, और सिराज ने 1 विकेट अपने नाम किया है. भारत ने साउथ अफ्रीका पर अपना शिकंजा और पुख्ता कर लिया है. भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. अफ्रीका के मौसम का सही उपयोग किया है. भारतीय टीम दूसरी पारी में रिषभ पंत ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. रिषभ पंत के अलावा केएल राहुल मे 23 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का स्कोर पार नहीं कर पाया.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा और मार्को जानसेन ने 4-4 विकेट अपने नाम किया. वहीं लुंगी एनगिडी ने 2 विकेट अपने नाम किया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 305 की लीड ली है. 

बुमराह ने 2, शमी ने 1, और सिराज ने 1 विकेट अपने नाम किया है. भारत को जीत के लिए 6 विकेट की और जरुरत है. कल मैच का आखिरी दिन है और भारत जल्द से जल्द सभी विकेट लेकर ये मैच अपने नाम करना चाहेगा.