IND vs SA : आईपीएल 2022 (IPL 2022) में तूफानी गेंदबाजी करके चर्चा में आए खिलाड़ी उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन एक भी मैच में उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया. उमरान मलिक के प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें कम से कम एक मैच में जरूर खिलाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर उमरान मलिक को मौका क्यों नहीं दिया गया.
इसे भी पढ़ें: IPL Media Rights : आईपीएल को लेकर सच हो रही है ललित मोदी की ये भविष्यवाणी
सबसे बड़ी बात कि उमरान मलिक लगातार 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ज्यादा की गति से गेंद फेंक रहे हैं. उमरान मलिक आईपीएल 2021 (IPL 2021) में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की ओर से गेंदबाजी करके चर्चा में आए थे. आईपीएल 2021 के शुरुआती दौर में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. बाद में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन के चोटिल होने पर उमरान मलिक को मौका दिया गया. उमरान मलिक ने अपने पहले आईपीएल मैच में ही सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी और सबकी नजरों में आ गए. इसके बाद आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए एसआरएच ने उन्हें रिटेन किया. आईपीएल 2022 में उनकी तेज स्पीड गेंदे चर्चा में रही और उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में शामिल करने के कयास लगने लगे.
उमरान मलिक को भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भारतीय स्क्वॉड में शामिल भी कर लिया गया. ऐसे में क्रिकेट प्रेमी यह कयास लगा रहे थे कि उन्हें प्लेइंग 11 मं जल्द खिलाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लगता है उमरान मलिक को प्लेइंग 11 में मौका दिया ही नहीं जाना था. उन्हें सिर्फ ड्रेसिंग रूम का माहौल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम स्क्वॉड का अनुभव कराने के लिए टीम में शामिल किया गया था.