/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/04/screenshot-2024-01-04-163640-63.jpg)
IND vs SA 2nd Test Cape Town( Photo Credit : Social Media)
IND vs SA 2nd Test Record : भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में इतिहास रच दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने दूसरे ही दिन साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से कारारी शिकस्त दिया. इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली. इस जीत के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने केपटाउन में 31 साल का सूखा खत्म किया. दरअसल यह पहली बार है कि टीम इंडिया ने केपटाउन में टेस्ट में जीत हासिल की है. भारत की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह रहे. गेंदों के लिहाज से यह सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा. इसके अलावा भी इस मुकाबले में कई और रिकॉर्ड बने. तो आइए जानते हैं केपटाउन टेस्ट के पांच बड़े रिकॉर्ड्स.
सेना देशों में भारत की सबसे बड़ी जीत (विकेट के लिहाज से)
- 10 विकेट से- न्यूजीलैंड के खिलाफ, हैमिल्टन, 2009
- 8 विकेट से- न्यूजीलैंड के खिलाफ, वेलिंगटन, 1968
- 8 विकेट से- न्यूजीलैंड के खिलाफ, ऑकलैंड, 1976
- 8 विकेट से- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न, 2020
- 7 विकेट से- इंग्लैंड के खिलाफ, नॉटिंघम, 2007
- 7 विकेट से- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, केपटाउन, 2024 (आज का मुकाबला).
गेंदों के लिहाज से सबसे जल्दी खत्म होने वाला टेस्ट (पूरे हुए टेस्ट में)
- 642 गेंद - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केपटाउन, 2024 (आज का मुकाबला)
- 656 गेंद - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न, 1932
- 672 गेंद - वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1935
- 788 गेंद - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1888
- 792 गेंद - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888.
दक्षिण अफ्रीका में भारत की पांचवीं टेस्ट जीत, केपटाउन में पहली
इस मैच के जरिए भारत ने साउथ अफ्रीका में पांचवां टेस्ट जीता. केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में इस मैच से पहले टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब था. टीम इंडिया ने इस मैदान पर 6 टेस्ट मैच खेले थे. जिसमें से 4 में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे. लेकिन अब टीम इंडिया ने केपाटउन में 31 साल के सूखे को खत्म कर दिया है. टीम इंडिया केपटाउन में टेस्ट जीत जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी.
- 123 रन से - जोहान्सबर्ग, 2006
- 87 रन से - डरबन, 2010
- 63 रन से - जोहान्सबर्ग, 2018
- 113 रन से - सेंचुरियन, 2021
- 7 विकेट से - केपटाउन, 2024 (आज का मुकाबला).
भारत के खिलाफ दोनों पारियों का सबसे टोटोल स्कोर (दोनों पारियों में ऑलआउट)
- 193 रन - इंग्लैंड (अहमदाबाद, 2021)
- 212 रन - अफगानिस्तान (बेंगलुरु, 2018)
- 229 रन - न्यूजीलैंड (मुंबई डब्ल्यूएस, 2021)
- 230 रन - इंग्लैंड (लीड्स, 1986)
- 231 रन - दक्षिण अफ्रीका (केपटाउन, 2024)- आज का मुकाबला.