/newsnation/media/media_files/2025/12/08/ind-vs-sa-barabati-stadium-pitch-2025-12-08-13-46-51.jpg)
IND vs SA Barabati Stadium pitch
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में एक तरफ होगी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया और दूसरी ओर होगी साउथ अफ्रीका की टीम, जिसकी कमान संभालेंगे एडेन मार्करम. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक तूफानी खिलाड़ी हैं, जो अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए अहम भूमिका निभाना चाहेंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि कटक के बाराबती स्टेडियम में बल्लेबाज या गेंदबाज में से किसे मदद मिलने वाली है?
कटक की पिच पर किसे मिलेगी मदद?
कटक के बाराबती स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से थोड़ी बॉलिंग-फ्रेंडली मानी जाती है. यहां पर स्पिनरों को अच्छी मदद मिलती है, जबकि असमान बाउंस के कारण तेज गेंदबाज भी शुरुआती ओवर्स में विकेट हासिल कर सकते हैं. बल्लेबाजों अगर यहां नजर जमा ले तो बड़ी पारी खेल सकते हैं. यहां पहली पारी का औसतन स्कोर लगभग 140–150 के आसपास रहा है. कटक में खेले गए 3 टी20 इंटरनेशनल मैच में 2 मुकाबले टारगेट का पीछा करने वाली टीम के नाम रहे.
कैसा रहेगा कटक का मौसम?
मंगलवार को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच कटक में खेला जाएगा, जहां बारिश की बिलकुल भी संभावना नहीं है. यानि फैंस को एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलने वाला है. यहां 9 दिसंबर को तापमान 27 से 14 डिग्री तक रह सकता है. हवा 9 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
भारत और साउथ अफ्रीका का टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 10 टी20 मैचौं में जीत हासिल की है, वहीं 12 टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है. ये आंकड़े बता रहे हैं कि टी20 में भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने इस शानदार रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: Ravi Shastri: टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार का जिम्मेदार कौन? रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को लेकर दिया बयान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us