/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/14/123-80.jpg)
IND vs SA( Photo Credit : google search)
IND vs SA 3rd t20 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच पर करोड़ों भारतीयों की निगाहें हैं. क्रिकेट प्रेमी किसी भी हाल में भारत की जीत देखना चाहते हैं क्योंकि अगर ये मैच हार गए तो फिर सीरीज भी हार जाएंगे. दक्षिण अफ्रीकी टीम इन पांच मैचों की सीरीज में दो मैच जीतकर 2-0 से बढ़त बना चुकी है. भारत को सीरीज जीतने के लिए बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे. मैच को जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं ये तो सबसे महत्वपूर्ण बात है ही, पिच के ऊपर भी तमाम भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की निगाह है. मैच में हार-जीत में अक्सर पिच की भी भूमिका होती है. विशाखापट्टनम की अगर बात करें तो यहां दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: IND vs SA: 'पर्पल कैप' बनी भारतीय टीम के लिए मुसीबत !
गेंदबाजों के लिए संभावना- विशाखापट्टनम में अभी तक कुल दो अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच हुए हैं और दोनों ही लो स्कोरिंग हुए हैं. इससे पता चलता है कि गेंदबाजों के लिए यहां संभावना ज्यादा होंगी. यहां पर हुए पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ महज 82 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरा टी20 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ, ये भी लो स्कोरिंग मैच था.
स्पिनरों को मदद- पिच के पिछले रिकॉर्ड को देखें तो यह लगता है कि यहां स्पिनरों को मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों टीमें स्पिनरों को टीम में तरजीह दे सकती हैं.
बल्लेबाजों के लिए ये राहत की बात- बल्लेबाजों के लिए यहां सिर्फ राहत की बात ये है कि बाउंड्री थोड़ी छोटी है. ऐसे में बड़े शॉट खेलने का रिस्क लिया जा सकता है. हालांकि पिछला रिकॉर्ड यही बताता है कि बाउंड्री पास होने का बल्लेबाज ज्यादा फायदा नहीं उठा सके हैं क्योंकि यहां हुए अभी तक के दोनों टी20 मैच लो स्कोरिंग हुए हैं.