IND vs SA 3rd ODI LIVE UPDATES: भारत ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से दी शिकस्त, 2-1 से सीरीज किया अपने नाम

IND vs SA 3rd ODI LIVE UPDATE: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच वाईजैक में खेला जाएगा. इस मैच से जुड़ी अपडेट्स के लिए आप इस पेज को रीफ्रेश करते रहें.

IND vs SA 3rd ODI LIVE UPDATE: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच वाईजैक में खेला जाएगा. इस मैच से जुड़ी अपडेट्स के लिए आप इस पेज को रीफ्रेश करते रहें.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs SA 3rd ODI LIVE UPDATE

IND vs SA 3rd ODI LIVE UPDATE

IND vs SA 3rd ODI LIVE UPDATE: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजाशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. ये निर्णायक मैच होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. वाईजैक में एक ओर जहां केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम होगी, वहीं दूसरी तरफ टेम्बा बावुमा एंड कंपनी होगी. दोनों टीमों के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मैच खेला जाएगा और जो टीम जीतेगी, वह इस सीरीज पर कब्जा जमाएगी और हारने वाली टीम सीरीज गंवाएगी. इस पेज को रीफ्रेश करके आप भारत-साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के तीसरे वनडे मैच से जुड़ी अपडेट्स देख सकते हैं.

Advertisment
  • Dec 06, 2025 20:43 IST

    IND vs SA 3rd ODI LIVE UPDATES: भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

    साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए सीरीज निर्णायक मैच को भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है.



  • Dec 06, 2025 20:32 IST

    यशस्वी जायसवाल बने 6वें बल्लेबाज

    यशस्वी जायसवाल ने वाईजैक में शतक लगाया. इसी के साथ वह तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले 6वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.



  • Dec 06, 2025 20:23 IST

    IND vs SA 3rd ODI LIVE UPDATES: यशस्वी जायसवाल ने लगाया पहला वनडे शतक

    भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वाईजैक में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने 111 गेंदों पर अपना पहला वनडे शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया.



  • Dec 06, 2025 20:12 IST

    IND vs SA 3rd ODI LIVE UPDATES: भारत का स्कोर 200 रन के पार

    साउथ अफ्रीका के दिए 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम 200 का आंकड़ा पार कर चुकी है. एक छोर पर विराट कोहली हैं, तो वहीं दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल हैं, जो अपने पहले वनडे शतक की ओर बढ़ रहे हैं.



  • Dec 06, 2025 19:54 IST

    रोहित शर्मा हुए 75 रन पर आउट

    भारतीय स्टार ओपनर रोहित शर्मा अपनी शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन तभी केशव महाराज की गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे. 73 गेंदों पर रोहित शर्मा 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए.



  • Dec 06, 2025 19:41 IST

    रोहित शर्मा ने भारतीय सरजमीं पर पूरे किए 5 हजार वनडे रन



  • Dec 06, 2025 19:31 IST

    यशस्वी जायसवाल ने पूरी की फिफ्टी

    भारतीय स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया है. ये उनका वनडे इंटरनेशनल में पहला अर्धशतक है. यशस्वी ने 75 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया.



  • Dec 06, 2025 19:19 IST

    रोहित शर्मा ने लगाई फिफ्टी

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शुरुआत भले ही धीमी की हो, लेकिन अब वह तूफानी बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. रोहित ने 54 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. हिटमैन ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया है.



  • Dec 06, 2025 18:56 IST

    IND vs SA 3rd ODI LIVE UPDATES: रोहित शर्मा ने पूरे किए 20 हजार इंटरनेशनल रन

    वाईजैक में अपनी पारी में 27 रन बनाते ही रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह भारत के महज तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं और ओवरऑल ऐसा करने वाले वह 14वें क्रिकेटर बन गए हैं.



  • Dec 06, 2025 18:36 IST

    IND vs SA 3rd ODI LIVE UPDATES: 10 ओवर में भारत का स्कोर 48/0

    भारत की ओर से ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शुरुआती 10 ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 48 रन बोर्ड पर लगाए हैं.



  • Dec 06, 2025 17:51 IST

    रोहित-यशस्वी ओपनिंग के लिए आए

    साउथ अफ्रीका के दिए 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय क्रिकेट टीम की पारी की शुरुआत हो गई है. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए हैं.



  • Dec 06, 2025 17:19 IST

    कुलदीप और प्रसिद्ध ने चटकाए 4-4 विकेट

    प्रोटियाज टीम के खिलाफ भारत की सधी हुई गेंदबाजी देखने को मिली. जहां, पहले ओवर में अर्शदीप सिंह ने विकेट चटकाया, जो उनका इस मैच में एकमात्र विकेट भी रहा. इसके अलााव, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव 4-4 विकेट लेने में कामयाब रहे. वहीं, रवींद्र जडेजा के खाते में भी 1 विकेट आया.



  • Dec 06, 2025 17:16 IST

    साउथ अफ्रीका हुई 270 पर ऑलआउट

    प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को 10वां विकेट निकालकर दिया, जिसके लिए उन्होंने Ottneil Baartman को चलता किया. Ottneil Baartman 7 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और इसी के साथ अफ्रीकी टीम 48वें ओवर में 270 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.



  • Dec 06, 2025 16:58 IST

    कुलदीप यादव ने लुंगी एनगिडी को किया आउट

    कुलदीप यादव ने अपना चौथा विकेट चटकाया और अब लुंगी एनगिडी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. कुलदीप ने लुंगी एनगिडी को 1 रन के स्कोर पर LBW कर पवेलियन भेज दिया.



  • Dec 06, 2025 16:47 IST

    कुलदीप यादव ने कॉर्बिन बॉश को किया आउट

    साउथ अफ्रीका का 8वां विकेट कॉर्बिन बॉश के रूप में गिरा. बॉश ने 12 गेंदों पर 9 रनों की पारी खेली. तभी कुलदीप यादव ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया है.



  • Dec 06, 2025 16:31 IST

    मार्को यानसन 17 रन बनाकर हुए आउट

    साउथ अफ्रीका को 7वां झटका मार्को यानसन के रूप में लगा, जिन्हें कुलदीप यादव ने चलता किया. कुलदीप ने 3 गेंदों के भीतर अफ्रीका के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. यानसन ने 15 गेंदों पर 17 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 चौके लगाए.



  • Dec 06, 2025 16:28 IST

    डेवाल्ड ब्रेविस 29 रन बनाकर हुए आउट

    साउथ अफ्रीका को 6वां झटका डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में लगा है. ब्रेविस को कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया. डेवाल्ड 29 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए.



  • Dec 06, 2025 16:09 IST

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: साउथ अफ्रीका का स्कोर 200 के पार

    वाईजैक में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत की ओर से सधी हुई गेंदबाजी देखने को मिल रही है. क्विंटन डी कॉक ने शतक जरूर लगाया, लेकिन अफ्रीकी टीम का रन बोर्ड तेजी से आगे नहीं बढ़ रहा है. इस दौरान अफ्रीकी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है.



  • Dec 06, 2025 15:55 IST

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: 106 रन बनाकर क्विंटन डिकॉक आउट

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: 33वें ओवर की 5वीं गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने क्विंटन डिकॉक को क्लीन बोल्ड कर दिया. विकेटकीपर ने 8 चौके और 6 छक्के समेत 89 गेंदों में 106 रन बनाए. 



  • Dec 06, 2025 15:38 IST

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: क्विंटन डिकॉक ने जड़ा शतक

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: सिर्फ 80 गेंदों में क्विंटन डिकॉक ने शतक जड़ दिया, ये उनके वनडे इंटरनेशनल करियर की 23वीं सेंचुरी है. 



  • Dec 06, 2025 15:35 IST

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ओवर में लिए 2 विकेट

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates:  मैथ्यू ब्रिट्ज्कि को आउट करने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर एडन मारक्रम को भी चलता कर दिया. 



  • Dec 06, 2025 15:31 IST

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई तीसरी सफलता

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates:  मैथ्यू ब्रिट्ज्कि को आउट कर प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया को तीसरी विकेट दिलाई. मैथ्यू ने 23 गेंदों में 24 रन का योगदान दिया. 



  • Dec 06, 2025 15:15 IST

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: शतक के करीब क्विंटन डिकॉक

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: 25 ओवर का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना दिए हैं. क्विंटन डिकॉक ने 69 गेंदों में 84 रन अपने खाते में जोड़ लिए हैं. 



  • Dec 06, 2025 15:02 IST

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: टेम्बा बावुमा हुए आउट

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर टेम्बा बावुमा आउट हुए. रवींद्र जडेजा ने उन्हें पॉइंट की दिशा में विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया. बावुमा ने 67 गेंदों में 48 रन बनाए. 



  • Dec 06, 2025 14:51 IST

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: क्विंटन डिकॉक की फिफ्टी हुई पूरी

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: क्विंटन डिकॉक 52 गेंदों में 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. ये उनके वनडे इंटरनेशनल करियर की 32वीं फिफ्टी है. 



  • Dec 06, 2025 14:31 IST

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: प्रसिद्ध कृष्णा की हुई कुटाई

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने स्पेल के पहले 2 ओवर में 27 खर्च कर दिए. केएल राहुल ने उन्हें अटैक से हटा दिया है. 



  • Dec 06, 2025 14:22 IST

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: 10 ओवर में बनाए 42

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: वाइजैग में 10 ओवर का पहला पावरप्ले खत्म हो गया है. दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं. 



  • Dec 06, 2025 13:56 IST

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: 5 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 18 रन

    IND vs SA 3rd ODI Live Updates: 5 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 18 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. बवूमा (8) और डिकॉक (10) क्रीज पर मौजूद हैं. 



  • Dec 06, 2025 13:40 IST

    नंबर-3 पर आए टेम्बा बावुमा

    रयान रिकेल्टन के आउट होने के बाद टेम्बा बावुमा नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हैं. बल्लेबाजी क्रम में अफ्रीकी टीम में बदलाव देखने को मिल रहा है.



  • Dec 06, 2025 13:35 IST

    अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में लिया विकेट

    अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर रयान रिकेल्टन को शून्य पर पवेलियन भेजा. अर्शदीप की गेंद को केएल राहुल ने आसानी से दस्तानों में लिया, नतीजन रिकेल्टन को पवेलियन लौटना पड़ा.



  • Dec 06, 2025 13:32 IST

    साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी हुई शुरू

    पहला ओवर डालने आए अर्शदीप सिंह. वहीं, अफ्रीकी टीम की ओर से ओपनिंग करने क्विंटन डी कॉक और रयान रिकेल्टन मैदान पर आए. अफ्रीकी ओपनर्स अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देने की ओर देखेंगे. जबकि भारत अर्ली विकेट लेकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेलना चाहेगी.



  • Dec 06, 2025 13:17 IST

    केएल राहुल ने टॉस जीतने के लिए आजमाया टोटका

    केएल राहुल ने तीसरे वनडे में टॉस जीतने के लिए एक खास टोटका अपनाया. उन्होंने सिक्का दाएं की जगह बाएं हाथ से उछाला. उनका ये टोटका काम कर गया और सिक्का टीम इंडिया के पक्ष में गिरा और भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी



  • Dec 06, 2025 13:15 IST

    बीसीसीआई ने शेयर किया पोस्ट



  • Dec 06, 2025 13:12 IST

    ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकेलटन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

    भारत : रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा



  • Dec 06, 2025 13:11 IST

    21वें वनडे मैच में जाकर भारत ने जीता टॉस

    तीसरे वनडे मैच के शुरू होने से पहले केएल राहुल ने टॉस हारने का सिलसिला खत्म कर दिया और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने लगातार 20 वनडे मैचों में टॉस हारी, लेकिन अब 21वें मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर इस हार के सिलसिले को खत्म कर दिया है.



  • Dec 06, 2025 13:05 IST

    टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी

    विशाखापट्टनम में खेले जा रहे सीरीज निर्णायक मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेगी.



  • Dec 06, 2025 12:39 IST

    रोहित शर्मा का वाईजैक में कैसा है रिकॉर्ड?

    रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 7 वनडे मैचों की 7 पारियों में कुल 355 रन बनाए हैं. रोहित ने इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. इस मैदान पर रोहित का हाईस्कोर 159 रन है.



  • Dec 06, 2025 12:31 IST

    विशाखापट्टनम में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड?

    विराट कोहली विशाखापत्तनम के मैदान पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने यहां 7 वनडे मैचों की 7 पारियों में कुल 587 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. यहां कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 157* रनों का रहा है. डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में विराट ने 53 चौके और 6 छक्के लगाए हैं.



  • Dec 06, 2025 12:25 IST

    ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा.

    दक्षिण अफ्रीका: एडन मारक्रम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी.



  • Dec 06, 2025 12:05 IST

    वाईजैक में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

    वाईजैक के डॉक्टर वाईएस राजाशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 10 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान एक मैच टाई रहा. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैदान पर अब तक एक भी मैच नहीं खेला है.



india-vs-south-africa IND vs SA
Advertisment