IND vs SA Weather Report : केपटाउन टेस्ट का मजा किरकिरा करेगी बारिश? यहां देखें कैसा रहेगा पांचों दिन मौसम का हाल

IND vs SA Cape Town Weather Report : क्या केपटाउन टेस्ट में होने वाली है बारिश? आइए यहां देखते हैं कैसा रहेगा सभी 5 दिनों का मौसम...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Feature Image 11

IND vs SA Cape Town Weather Report( Photo Credit : Social Media)

IND vs SA Cape Town Weather Report : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाने वाला है. पहले टेस्ट में मिली हार के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी. तेज गेंदबाजों की मददगार रहने वाले इस विकेट पर दोनों टीमों के बीच टफ मैच देखने को मिलने वाला है. मगर, आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि मौसम का हाल कैसा रहने वाला है...

Advertisment

कैसा रहने वाला है मौसम?

केपटाउन टेस्ट की शुरुआत 3 जनवरी से होगी. इस मैच के शुरुआती 3 दिन तो बारिश की संभावना ना के बराबर है. मगर, मैच का तीसरा और चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ सकता है. जी हां, फॉरकास्ट के अनुसार, 3, 4 जनवरी को बारिश के चांसेस 10% से भी कम है. मगर, उसके बाद 5 जनवरी को शाम को बारिश के हाई चांसेस हैं और 6 जनवरी को तो बारिश होना लगभग तय ही दिख रहा है. तो आइए आगे आपको सभी 5 दिनों के वेदर के बारे में डीटेल में बताते हैं :-

3 जनवरी : तापमान 22 से 13 डिग्री, बारिश की संभावना 6% से 7%, हवा 15 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी 76% 

4 जनवरी : तापमान 31 से 18 डिग्री, बारिश की संभावना 4% से 6%, हवा 15 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी 73%

5 जनवरी : तापमान 25 से 18 डिग्री, बारिश की संभावना 5% से 53%, हवा 15 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी 89%

6 जनवरी : तापमान 23 से 17 डिग्री, बारिश की संभावना 45% से 18%, हवा 15 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी 83%

7 जनवरी : तापमान 22 से 17 डिग्री, बारिश की संभावना 17% से 5%, हवा 25 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी 77%

ये भी पढ़ें : IND vs SA Live Streaming : 1.30 बजे नहीं इतने बजे शुरू होगा दूसरा टेस्ट, जानें फ्री में कहां देख सकते हैं LIVE मैच

रोहित के पास है धोनी की बराबरी करने का चांस

साल 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका में खेली गई टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर किया था. वह पहला और एकमात्र मौका था, जब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर पर सीरीज को बराबर किया था. ऐसे में अब हिटमैन रोहित शर्मा के पास इस मामले में माही की बराबरी करने का मौका है. हालांकि, इसके लिए रोहित शर्मा को केपटाउन का किला फतह करना होगा और इतिहास रचते हुए केपटाउन में टेस्ट मैच जीतना होगा. 

Source : Sports Desk

latest cricket news IND vs SA Cape Town Weather Report Shubman Gill Hindi cricket news cricket IND SA Dream11 india-vs-south-africa Marco Jansen Kagiso Rabada Rohit Sharma IND vs SA 2nd Test Weather Virat Kohli Newlands Cape Town Weather Report
      
Advertisment