New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/02/screenshot-2024-01-02-184646-21.jpg)
IND vs SA 2nd Test( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs SA 2nd Test( Photo Credit : Social Media)
IND vs SA Live Streaming Pitch Report, Playing 11 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया केपटाउन में सीरीज बराबरी करने के इरादे से उतरेगी. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. हालांकि केपटाउन में टीम इंडिया की राह आसान नहीं होने वाली है.
कैसी होगी केपटाउन की पिच?
केपटाउन की पिच को देखकर माना जा रहा है कि यहां तेज गेंदबाजों को जबरदस्त मदद मिल सकती है. सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है उसमें साफ देखा जा सकता है कि न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर काफी खास है. जिसके चलते तेज गेंदबाजों को ज्यादा पेस और बाउंस मिलेगा. ऐसा माना जा रहा है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA : केपटाउन में टीम इंडिया का असली परीक्षा, यहां सिर्फ 4 भारतीय बल्लेबाज ही कर पाए हैं ये कारनामा
कब, कहां और कैसे देखें लाइव?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट केपटाउन में भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. यदि आप भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को टीवी पर देखना चाहते हैं. तो आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा केपटाउन टेस्ट को डिज्नी प्लस हॉस्टार के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. आप मोबाइल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं.
केपटाउन में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन
केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. साल 1993 से भारत ने केपटाउन में अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma : रोहित शर्मा के पास है धोनी की बराबरी करने का मौका, 13 साल पहले हुआ था ऐसा
भारत की संभावित प्लेइंग 11-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11-
टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, वियान मुल्डर, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्ज़ी और नंद्रे बर्गर