logo-image

IND vs SA: भारत जीत से 8 विकेट दूर, अफ्रीका को 122 रनों की जरूरत

भारतीय़ टीम जीत से 8 विकेट दूर है. जबकि अफ्रीका को जीत के लिए 122 रनों की जरूरत है.

Updated on: 05 Jan 2022, 11:14 PM

नई दिल्ली:

आज जोहान्सबर्ग टेस्ट का तीसरा दिन खेला गया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चौथी पारी में 240 रनों का लक्ष्य दिया. अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिया है. अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर 46 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं. वहीं दूसरे छोर पर रसी वेन डेर दुसेन 11 रन बनाकर नाबाद रहे. सलामी बल्लेबाज एडेन मर्क्रम 31 और कीगन पीटरसन ने 28 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय़ टीम जीत से 8 विकेट दूर है. जबकि अफ्रीका को जीत के लिए 122 रनों की जरूरत है.  

भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. भारतीट टीम सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे चल रही है. टीम इंडिया जोहान्सबर्ग टेस्ट जीतती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. 

भारतीय टीम ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी को 85 रन से आगे बढ़ाया. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली. पुजारा 53 रन और रहाणे 58 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 16 रन और शार्दुल ठाकुर ने 28 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: IPL 2022:लखनऊ ने टीम के नाम का किया ऐलान! इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

जबकि रिषभ पंत बिना खाता खोले आउट हुए, हनुमा विहारी 40 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और मार्को जेन्सन ने 3-3 विकेट झटका. ओलिवियर को एक विकेट मिला.