IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन से जीता गुवाहाटी टेस्ट, टीम इंडिया का 2-0 से क्लीन स्वीप

IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रही 2 मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज यानि 26 नवंबर को आखिरी दिन है.

IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रही 2 मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज यानि 26 नवंबर को आखिरी दिन है.

author-image
Mohit Kumar
एडिट
New Update
IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates

IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates

IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रही 2 मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज यानि 26 नवंबर को आखिरी दिन था. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 201 रनों पर सिमट गई थी. दूसरी पारी में प्रोटियाज टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी. जिसके चलते भारत को 549 रन का विशालकाय लक्ष्य मिला.  आज के दिन की शुरुआत टीम इंडिया की बल्लेबाजी के साथ हुई.

Advertisment

चौथे दिन का खेल खत्म होते सिर्फ 27 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (13) और केएल राहुल (6) आउट हो गए. साई सुदर्शन और कुलदीप यादव क्रमश: 2 और 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. लेकिन पहला सेशन खत्म होते-होते ऋषभ पंत (13), ध्रुव जुरेल (2) आउट हुए. दूसरे सेशन के पहले ही ओवर में साई सुदर्शन की 139 गेंदों में 14 रन की पारी भी खत्म हुई. 

रवींद्र जडेजा ने अंत में 54 रन बनाकर लड़ाई लड़ने की कोशिश की, लेकिन उनका यह प्रयास भी टीम इंडिया को 140 के स्कोर तक ही पहुंचा पाया. sa दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की है. 25 साल के बाद प्रोटियाज टीम ने भारत को टेस्ट में क्लीन स्वीप किया है. 

  • Nov 26, 2025 12:38 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: 25 साल बाद दक्षिण अफ्रीका ने किया करिश्मा

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: दक्षिण अफ्रीका ने 25 साल के बाद भारत में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. इससे पहले साल 2000 में 2-0 से शृंखला में जीत दर्ज की थी. 



  • Nov 26, 2025 12:36 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: दक्षिण अफ्रीका की हुई जीत

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: भारतीय टीम 140 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, मोहम्मद सिराज ने बड़ा शॉट खेलने की फिराक में अपना विकेट गंवा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन से जीत अपने नाम की है.  || भारत - 140/10



  • Nov 26, 2025 12:33 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: रवींद्र जडेजा की पारी का अंत

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: 54 रन बनाकर रवींद्र जडेजा आउट हो गए, उन्होंने केशव महाराज के खिलाफ 64वें ओवर की पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की फिराक में अपना विकेट गंवाया. || भारत - 140/9



  • Nov 26, 2025 12:29 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: नीतीश कुमार रेड्डी शून्य पर आउट

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: साईमन हार्मर ने नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में 6वां विकेट लिया. 3 गेंदों का सामना करने के बवाजूद वह खाता तक नहीं खोल पाए. || भारत - 139/8



  • Nov 26, 2025 12:19 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: रवींद्र जडेजा ने जड़ी फिफ्टी

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: 78 गेंदों में रवींद्र जडेजा ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. यह उनके टेस्ट करियर का 28वां अर्धशतक है. || भारत - 136/7



  • Nov 26, 2025 12:15 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: वाशिंगटन सुंदर बने साईमन हार्मर का शिकार

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: 44 गेंदों में 16 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर आउट हो गए, उन्हें साईमन हार्मर ने स्लिप के हाथों कैच आउट करवाया. || भारत - 130/7



  • Nov 26, 2025 12:10 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: फिफ्टी के करीब रवींद्र जडेजा

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: रवींद्र जडेजा ने 77 गेंदों में 42 रन बना दिए हैं, उन्होंने 15 ओवर से एक छोर संभाला हुआ है. || भारत - 125/6



  • Nov 26, 2025 11:45 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: सुंदर-जडेजा के बीच साझेदारी

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: वाशिंगटन सुंदर (6) और रवींद्र जडेजा (30) के बीच साझेदारी पनप रही है. भारत का स्कोर 100 के पार चला गया है.  || भारत - 103/6



  • Nov 26, 2025 11:25 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: साई सुदर्शन हुए आउट

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: गुवाहटी में 5वें दिन दूसरे सेशन का खेल हुआ शुरू होते ही पहले ओवर में साई सुदर्शन आउट हुए. उन्होंने 139 गेंदों में 14 रन बनाए. || भारत - 95/6



  • Nov 26, 2025 11:02 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: 5वें दिन पहले सेशन का खेल खत्म

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: 5वें दिन पहले सेशन का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने इस सेशन में 3 विकेट गंवाए और 63 रन बनाए. रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन क्रमश: 23 और 14 रन बनाकर नाबाद हैं. || भारत - 90/5



  • Nov 26, 2025 10:55 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: दक्षिण अफ्रीका की सधी हुई गेंदबाजी

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: दक्षिण अफ्रीका के स्पिनरों ने सधी हुई गेंदबाजी की है, रवींद्र जडेजा (21) और साई सुदर्शन (14) को रन बटोरने का कुछ खास मौका नहीं मिला है. || भारत - 86/5



  • Nov 26, 2025 10:33 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: जडेजा-सुदर्शन पर जिम्मेदारी

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद अब रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन पर मैच बचाने की जिम्मेदारी है. दोनों के बीच 14 रन की साझेदारी हो चुकी है. || भारत - 72/5



  • Nov 26, 2025 10:08 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: ऋषभ पंत की पारी खत्म

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: ऋषभ पंत का शिकार भी साइमन हार्मर ने किया, 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने पंत को आउट किया. भारतीय कप्तान ने 16 गेंदों में 13 रन बनाए. || भारत - 58/5



  • Nov 26, 2025 09:53 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: 4 विकेटों के पतन के बाद भारतीय कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे, उन्होंने 7 गेंदों में 2 रन बना लिए हैं. || भारत - 47/4



  • Nov 26, 2025 09:35 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: ध्रुव जुरेल भी लौटे पवेलियन

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: सिर्फ 4 गेंदों के भीतर साईमन हार्मर ने टीम इंडिया को 2 झटके दे दिए हैं, कुलदीप के बाद ध्रुव जुरेल भी आउट हुए. उन्होंने 3 गेंदों में 2 रन बनाए. || भारत - 42/4



  • Nov 26, 2025 09:32 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: कुलदीप यादव हुए आउट

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: 38 गेंदों में 5 रन बनाकर कुलदीप यादव आउट हुए, साईमन हार्मर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया. भारत || 40/3



  • Nov 26, 2025 09:27 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: सुदर्शन-कुलदीप संयम से कर रहे हैं बल्लेबाजी

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: कुलदीप यादव और साई सुदर्शन संयमित बल्लेबाजी कर रहे हैं, भारत ने 22 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना दिए हैं. 



  • Nov 26, 2025 09:13 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: साई सुदर्शन को मिला जीवनदान

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्को यान्सेन ने साई सुदर्शन को लगभग आउट कर दिया था. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई. लेकिन फिर थर्ड अंपायर की ओर से नो-बॉल का साइरन बजा दिया गया. 



  • Nov 26, 2025 09:01 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: भारतीय पारी हुई शुरू

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: 5वें दिन भारतीय पारी की हुई शुरुआत, कुलदीप यादव और साई सुदर्शन मैदान पर उतरे. 



  • Nov 26, 2025 08:56 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: 25 साल बाद दक्षिण अफ्रीका के पास मौका

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: दक्षिण अफ्रीका के पास 25 साल बाद भारत में क्लीनस्वीप कर सीरीज जीतने का मौका है. इससे पहले साल 2000 में प्रोटियाज टीम ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी. 



  • Nov 26, 2025 08:40 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: आज कैसा है मौसम?

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: गुवाहाटी में आज पूरे दिन धूप खिली रहने का अनुमान है. बारिश का कोई अंदेशा नहीं है, यानि दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा. 



  • Nov 26, 2025 08:38 IST

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: 9 बजे शुरू होगा खेल

    IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Updates: गुवाहाटी में 5वें दिन के खेल की शुरुआत 9 बजे से हो जाएगी. कुलदीप यादव और साई सुदर्शन बल्लेबाजी करने आएंगे. 



ind-vs-sa
Advertisment