IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: भारत ने 101 रनों से जीता पहला टी-20 मैच, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला कटक के मैदान पर आज खेला जाना है. यहां आपको मैच की पल-पल की अपडेट मिलेगी.

IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला कटक के मैदान पर आज खेला जाना है. यहां आपको मैच की पल-पल की अपडेट मिलेगी.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES

IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES

IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मैच आज खेला गया. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने 176 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. मगर, अफ्रीकी टीम 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर 74 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी के दम पर पहले टी-20 मैच को 101 रनों से अपने नाम कर लिया है और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है. आपको बता दें, हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करके भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

Advertisment
  • Dec 09, 2025 22:15 IST

    जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 100 टी-20 आई विकेट



  • Dec 09, 2025 22:10 IST

    101 रन से पहला टी-20 मैच जीता भारत

    साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले को टीम इंडिया ने 101 रन के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है.



  • Dec 09, 2025 22:09 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: 13वें ओवर में ऑलआउट हुई साउथ अफ्रीका

    कटक के मैदान पर भारत के साथ खेले गए पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की. 13वें ओवर की तीसरी ही गेंद पर पूरी टीम 74 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई और भारत ने 101 रन से बड़ी जीत दर्ज की.



  • Dec 09, 2025 21:58 IST

    केशव महाराज शून्य पर हुए आउट

    केशव महाराज के रूप में साउथ अफ्रीका की टीम को 8वां झटका लगा. जसप्रीत बुमराह को केशव ने शून्य पर ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब यहां से भारत की जीत साफ दिखने लगी है.



  • Dec 09, 2025 21:54 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: डेवाल्ड ब्रेविस 22 रन बनाकर हुए आउट

    साउथ अफ्रीका को 7वां झटका डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में लगा. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ब्रेविस को आउट किया, जिसमें उन्होंने 14 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली. ब्रेविस ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया.



  • Dec 09, 2025 21:47 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: मार्को यानसन हुए 12 रन बनाकर आउट

    साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को यानसन अच्छे दिख रहे थे, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया और भारत को 6वीं सफलता दिलाई. इस तरह यानसन 12 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए.



  • Dec 09, 2025 21:36 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: वरुण चक्रवर्ती ने Donovan Ferreira को भेजा पवेलियन

    वरुण चक्रवर्ती ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है. वरुण ने डोनोवान फरेरा को 5(7) रन के स्कोर पर चलता कर दिया. अब आधी अफ्रीकी टीम पवेलियन लौट चुकी है और उनके खाते में 50 रन हैं.



  • Dec 09, 2025 21:29 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: हार्दिक पांड्या ने किया डेविड मिलर को आउट

    साउथ अफ्रीका को चौथा विकेट डेविड मिलर के रूप में लगा है. मिलर से अफ्रीकी टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन, हार्दिक पांड्या ने उन्हें 1(3) रन पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.



  • Dec 09, 2025 21:27 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: एडेन मार्करम हुए 14 रन बनाकर आउट

    एडेन मार्करम के रूप में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया. मार्करम 14 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेलकर आउट हुए, जिन्होंने इस दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया.



  • Dec 09, 2025 21:09 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: अर्शदीप सिंह ने झटका दूसरा विकेट

    अर्शदीप सिंह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई, जहां उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को 8 गेंद पर 14 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. स्टब्स भारत के लिए खतरा साबित हो सकते थे, लेकिन अर्शदीप ने उन्हें चलता कर दिया.



  • Dec 09, 2025 21:02 IST

    क्विंटन डी कॉक शून्य पर हुए आउट

    भारत की ओर से पहला ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में भारत को पहली सफलता दिला दी है. अर्शदीप ने ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक को डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया, जहां अभिषेक शर्मा ने स्लिप में अच्छा कैच लपका.



  • Dec 09, 2025 20:58 IST

    हार्दिक पांड्या ने पूरे किए 100 टी-20 आई छक्के



  • Dec 09, 2025 20:48 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: हार्दिक पांड्या ने खेली 59 रनों की नाबाद पारी

    लड़खड़ाती हुई भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या संकटमोचक बनकर आए और उन्होंने भारत को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. हार्दिक ने 28 गेंदों पर 59 रनों की तूफानी और नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के लगाए. हार्दिक ने 210.71 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.



  • Dec 09, 2025 20:45 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 176 रनों का लक्ष्य

    साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175/6 रनों का स्कोर बनाया है. अब यदि साउथ अफ्रीका को जीतना है, तो उन्हें 176 रन बनाने होंगे.



  • Dec 09, 2025 20:39 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: हार्दिक पांड्या ने पूरी की फिफ्टी

    कटक में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. हार्दिक ने 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है और वह भारतीय टीम की ओर से फिफ्टी लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. ये हार्दिक का 6वां टी-20 आई अर्धशतक है.



  • Dec 09, 2025 20:29 IST

    शिवम दुबे हुए 11 रन पर आउट

    शिवम दुबे के रूप में टीम इंडिया को 6वां झटका लगा है. 18वां ओवर लेकर आए Donovan Ferreira ने पहली ही गेंद पर शिवम को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. दुबे 9 गेंद पर 11 रन बनाकर आुट हुए, जिसमें उनके बल्ले से 2 चौके आए.



  • Dec 09, 2025 20:21 IST

    तिलक वर्मा ने पूरे किए 1000 T20I रन



  • Dec 09, 2025 20:19 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: हार्दिक पांड्या ने लगाया कमाल का सिक्स



  • Dec 09, 2025 20:12 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: अक्षर पटेल हुए 23 रन बनाकर आउट

    भारत को पांचवां झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा. अक्षर ने एक धीमी पारी खेली, जहां उन्होंने 21 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 1 छक्का लगाया.



  • Dec 09, 2025 20:08 IST

    तिलक वर्मा 26 रन बनाकर हुए आउट

    भारतीय क्रिकेट टीम को चौथा झटका तिलक वर्मा के रूप में लगा. तिलक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन तभी लुंगी एनगिडी की गेंद पर मार्को यानसन ने एक शानदार कैच लपका और तिलक की पारी को समाप्त कर दिया. तिलक 32 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए.



  • Dec 09, 2025 19:57 IST

    10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71/3

    तिलक वर्मा और अक्षर पटेल क्रीज पर सेट हो चुके हैं और साझेदारी बना रहे हैं. 10 ओवर में भारतीय टीम ने 71 रन बनाए हैं और 3 विकेट खोए हैं.



  • Dec 09, 2025 19:51 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: तिलक वर्मा ने स्टेडियम के बाहर मारी गेंद

    भारतीय क्रिकेट टीम शुरुआती झटकों से उबर रही है. तिलक वर्मा और अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद हैं. तिलक ने एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर एक गगनचुंबी छक्का लगाया, जिसके बाद अंपायर्स को दूसरी गेंद निकालनी पड़ी.



  • Dec 09, 2025 19:44 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: पिछली 24 पारियों में ऐसा रहा सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

    पिछली 24 पारियों में सूर्यकुमार का प्रदर्शन:- 20(10), 1(4), 39*(24), 1(5), 12(13), 5(11), 0(3), 47*(37), 7*(2), 2(3), 0(4), 14(7), 12(7), 0(3), 1(4), 4(9), 21(17), 75(35), 8(10), 29(14), 8(9), 26(12), 58(26), 12(11)

     



  • Dec 09, 2025 19:36 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: अभिषेक शर्मा 17 रन पर हुए आउट

    भारतीय क्रिकेट टीम को तीसरा झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा. ओपनिंग करने आए अभिषेक ने 12 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. Lutho Sipamla की गेंद पर मार्को यानसन ने अभिषेक को आउट करने के लिए एक शानदार कैच लपका.



  • Dec 09, 2025 19:33 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: पावर प्ले में भारत ने बनाए 40 रन

    साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टी-20 आई मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी है. पहले शुभमन गिल और फिर सूर्यकुमार यादव सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस तरह पावर प्ले के 6 ओवरों में भारत ने 40 रन बनाए हैं, उसमें 2 विकेट गिरे हैं.



  • Dec 09, 2025 19:28 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: लगातार टी-20 आई में फ्लॉप हो रहे हैं शुभमन गिल

    शुभमन गिल लगातार 14वीं पारी में फ्लॉप हुए हैं. उनकी पारियों पर गौर करें, तो उन्होंने एक भी फिफ्टी तक नहीं मारी है. गौर करने वाली बात है कि, 20(9), 10(7), 5(8), 47(28), 29(19), 4(3), 12(10), 37*(20), 5(10), 15(12), 46(40), 29(16), 4(2) रनों की पारी खेली है.

     



  • Dec 09, 2025 19:17 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: सूर्यकुमार यादव हुए 12 रन बनाकर आउट

    शुभमन गिल के झटके से टीम इंडिया उबरी भी नहीं थी कि कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट गए. सूर्या ने 11 गेंदों पर 12 रन की छोटी सी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. 



  • Dec 09, 2025 19:09 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: शुभमन गिल के बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव

    शुभमन गिल के रूप में भारत को पहला झटका लगा. उपकप्तान के बाहर जाने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं. अब अभिषेक और सूर्या मिलकर साझेदारी बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत देना चाहेंगे.



  • Dec 09, 2025 19:05 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: शुभमन गिल 4 रन बनाकर हुए आउट

    साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में ओपनिंग करने आए शुभमन गिल ने चौके से अपना खाता खोला, लेकिन फिर वह क्रीज पर टिक नहीं पाए और दूसरी ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.



  • Dec 09, 2025 19:00 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: भारत की बल्लेबाजी हुई शुरू

    कटक में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. भारत की ओर से शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने मैदान पर आए हैं.



  • Dec 09, 2025 18:59 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: प्लेइंग-11 में भारत ने किए 4 बदलाव

    भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान बताया कि उन्होंने प्लेइंग-11 में 4 बड़े बदलाव हुए हैं. संजू सैमसन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं हैं. 



  • Dec 09, 2025 18:40 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), एडेन मार्कराम (सी), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे

    भारतीय क्रिकेट टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह



  • Dec 09, 2025 18:34 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी

    कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच खेला जा रहा है. इसमें अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.



  • Dec 09, 2025 18:12 IST

    IND vs SA 1st T20I LIVE UPDATES: बीसीसीआई ने शेयर किया था वीडियो



  • Dec 09, 2025 18:00 IST

    यहां देखें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस



  • Dec 09, 2025 17:53 IST

    BCCI ने किया पोस्ट



  • Dec 09, 2025 17:45 IST

    T20I सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

    भारतीय क्रिकेट टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर.

    साउथ अफ्रीका: एडन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स.



  • Dec 09, 2025 17:35 IST

    कटक में भारत से अच्छा है साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड?

    टीम इंडिया ने कटक के मैदान पर अब तक सिर्फ 3 टी-20 आई मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैचों में भारत को हार मिली है और एक मैच में जीत दर्ज की है. आपको बता दें, इस मैदान पर जो 2 मैच भारत ने हारे हैं, वो साउथ अफ्रीका के हाथों ही हारे हैं. पिछली बार कटक में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2022 टी-20 आई मैच खेला गया था, जिसमें अफ्रीकी टीम ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी.

     



  • Dec 09, 2025 17:21 IST

    मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

    भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच कटक में खेला जाएगा, जहां मुकाबले के दौरान बारिश की बिलकुल भी संभावना नहीं है. यानि फैंस को एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलने वाला है. यहां 9 दिसंबर को तापमान 27 से 14 डिग्री तक रह सकता है. हवा 9 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.



  • Dec 09, 2025 17:20 IST

    भारत-साउथ अफ्रीका हेड टू हेड

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 10 टी20 मैचौं में जीत हासिल की है, वहीं 12 टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है.



IND vs SA
Advertisment