New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/17/68-90.jpg)
ind vs sa 1st odi toss report( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ind vs sa 1st odi toss report( Photo Credit : Social Media)
IND vs SA Toss Report : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वेंडर्स स्टेडियम में कुछ ही पल में शुरू होने वाला है. मुकाबले के शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान केएल राहुल और अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम टॉस के लिए मैदान पर आए और सिक्का अफ्रीकी कप्तान के पक्ष में गिरा. जहां, उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी...
साई सुदर्शन को मिली डेब्यू कैप
साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में 22 साल के युवा खिलाड़ी साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan)को डेब्यू कैप मिली है. आज जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. ऐसे में भारतीय टीम का लक्ष्य होगा कि वह विपक्षी टीम को कम से कम टारगेट पर रोक सकें.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.
जोहान्सबर्ग की पिच पर किसे मिलेगा फायदा ?
जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच की बात करें, तो ज्यादातर बल्लेबाजों के पक्ष में रहती है. बल्लेबाज फ्लैट विकेट और छोटी बाउंड्री का खूब फायदा उठाते हैं. हाल ही में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टी-20 मैच इस मैदान पर खेला गया था. जहां, 20 ओवर के खेल में भारत ने 200+ रन बनाए थे. वहीं, दूसरी पारी में मेजबान टीम के बल्लेबाज मेहमान स्पिनर्स के सामने सरेंडर करते हुए नजर आए थे. मगर, ये बात भी याद रखिए ये वही मैदान है, जहां 2006 में रिकॉर्ड 434 रन चेज हुए थे.
साउथ अफ्रीका ने क्यों पहनी पिंक जर्सी?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका टीम गुलाबी रंग की जर्सी पहनकर उतरेगी? अब आप सोच रहे होंगे इसके पीछे की वजह क्या है? असल में, टीम ये जर्सी पहनकर ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता, शिक्षा, पहचान और रिसर्च के सपोर्ट के लिए पहनती है और वह पहली बार ऐसा नहीं कर रही है बल्कि पहले भी कई बार ऐसा कर चुकी है.
Source : Sports Desk