/newsnation/media/media_files/2025/09/28/ind-vs-pak-live-update-2025-09-28-16-16-12.jpg)
IND vs PAK Live Update Photograph: (SOCIAL MEDIA)
IND vs PAK Live Update: एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार फाइनल मैच खेला जाना है. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रात 8 बजे से खेला जाएगा. एक ओर भारत है, जो 9वीं बार ट्रॉफी जीतकर टाइटल को डिफेंड करना चाहेगी, वहीं पाकिस्तान की टीम तीसरी बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम करना चाहेगी.
- Sep 28, 2025 17:50 IST
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत - शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
पाकिस्तान - फखर जमान, साहिबजादा फरहान, सैम आयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, अबरार अहमद.
- Sep 28, 2025 17:33 IST
कैसी होगी दुबई की पिच?
दुबई की पिच वैसे तो धीमी मानी जाती है, क्योंकि यहां गेंद हल्की रुककर आती है.हालांकि, इसी मैदान पर शुक्रवार को भारत-श्रीलंका के बीच हाईस्कोरिंग मैच खेला गया था. जहां, दोनों ही टीमों ने 202-202 रन बनाए थे. अब भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है, तो कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल से सजी भारत की स्पिन तिकड़ी पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
- Sep 28, 2025 17:06 IST
FINAL के आंकड़े क्या कहते हैं?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल खेला जाएगा. मगर, इससे पहले ये दोनों टीमें 5 बार मेगा इवेंट के फाइनल में आमने-सामने आ चुकी हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 3 फाइनल जीते हैं, तो वहीं टीम इंडिया सिर्फ 2 फाइनल मैच जीत सकी.
- Sep 28, 2025 16:56 IST
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रिकॉर्ड
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 3 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी.
- Sep 28, 2025 16:45 IST
T20I क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 12 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 बार ही पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज कर सकी.
- Sep 28, 2025 16:23 IST
भारत-पाकिस्तान के बीच हो चुके हैं 2 मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में 2 मैच खेले जा चुके हैं. पहला मैच लीग स्टेज पर खेला गया था, जिसे भारत ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया था. वहीं, सुपर-4 में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं, वहां भी भारत ने 6 विकेट से जीता था. अब ये तीसरा मौका होगा, जब दोनों टीमों के बीच मैच होगा.
- Sep 28, 2025 16:19 IST
कहां देख सकेंगे फाइनल मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप फाइनल मैच का टीवी पर प्रसारण सोनी टेन स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तेलुगु), सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 पर होगा. वहीं मोबाइल में आप सोनी लिव ऐप के अलावा फैनकोड ऐप पर लाइव देख पाएंगे.