/newsnation/media/media_files/2025/02/23/Be4VA8sgxxunOExHv4Lk.jpeg)
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान ने जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी कपने का न्योता दिया (Social Media)
IND vs PAK Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई में खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मैच में भारत ने विराट कोहली के 51वें वनडे शतक की बदौलत 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. चैंपियंस ट्रॉफी में विराट का ये पहला शतक है. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 242 रन का लक्ष्य दिया था. विराट कोहली के नाबाद 100, श्रेयस अय्यर के 56, शुभमन गिल के 46 और रोहित शर्मा के 20 रन की बदौलत भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. विराट ने चौके से अपना शतक पूरा किया और भारत को जीत दिलाई.
-
Feb 23, 2025 21:48 IST
विराट कोहली का शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला शतक लगा दिया. कोहली के शतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया.
-
Feb 23, 2025 21:37 IST
हार्दिक पांड्या का भी विकेट गिरा
हार्दिक पांड्या चौथे विकेट के रुप में 8 रन बनाकर आउट हुए.
-
Feb 23, 2025 21:30 IST
श्रेयस अय्यर 56 रन बनाकर आउट हुए
श्रेयस अय्यर 56 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे विकेट के लिए उन्होंने विराट कोहली के साथ 114 रन की साझेदारी की.
-
Feb 23, 2025 21:20 IST
श्रेयस अय्यर का अर्धशतक
श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक 63 गेंदोंं में पूरा किया.
-
Feb 23, 2025 20:39 IST
विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक
विराट कोहली ने अपने करियर का 74वां अर्धशतक लगाया है.
-
Feb 23, 2025 20:13 IST
भारत को लगा दूसरा झटका, शुभमन गिल आउट
भारत को दूसरा झटका अबरार अहमद ने दिया. अबरार शुभमन गिल का अहम विकेट लिया. गिल 46 रन बनाकर आउट हुए.
-
Feb 23, 2025 19:49 IST
विराट कोहली के वनडे में 14,000 रन पूरे
विराट कोहली ने वनडे में 14,000 रन पूरे कर लिए हैं.
-
Feb 23, 2025 19:20 IST
रोहित शर्मा हुए आउट
पाकिस्तान के दिए 242 रनों का लक्ष्य का पूरा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित ने 15 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का लगाया. रोहित को शाहीन शाह अफरीदी ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
-
Feb 23, 2025 18:52 IST
भारतीय पारी हुई शुरू
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 242 रनों का लक्ष्य दिया है. जहां, ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर आ गए हैं.
-
Feb 23, 2025 18:07 IST
IND vs PAK Live Score: कुलदीप ने नसीम शाह को अपना अपना शिकार
कुलदीप यादव ने भारत को 8वीं सफलता दिलाई. उन्होंने नशीम शाह को चलता किया. नशीम शाह 16 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप यादव की ये तीसरी विकेट है. 47 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 222 रन है. खुशदिल शाह 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
-
Feb 23, 2025 17:57 IST
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 212-7
45 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 212 रन है. खुशदिल शाह 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं नशीम 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
-
Feb 23, 2025 17:49 IST
IND vs PAK Live Score: कुलदीप ने एक ही ओवर में सलमान और शाहीन को भेजा पवेलियन
कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में भारत को 2 सफलता दिलाई. पहले उन्होंने सलमान अली आगा को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. सलमान 24 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शाहीन अफरीदी को एलबीडब्लू आउट किया. शाहीन खाता भी नहीं खोल सके. 43 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 200 रन पूरे कर लिए हैं.
-
Feb 23, 2025 17:35 IST
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 183-5
पाकिस्तान ने 40 ओवर के बाद 5 विकेट पर 183 रन बनाए हैं. सलमान आगा 18 गेंद पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं खुशदिल साह 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
-
Feb 23, 2025 17:28 IST
IND vs PAK Live Score: कुलदीप यादव ने तैयब ताहिर को भेजा पवेलियन
कुलदीप यादव ने भारत को पांचवी सफलता दिलाई. उन्होंने तैयब ताहिर को पवेलियन भेजा. तैयब ताहिर 4 रन बनाकर आउट हुए. 37 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 167 रन है.
-
Feb 23, 2025 17:20 IST
IND vs PAK Live Score: हार्दिक ने सउद शकील को भेजा पवेलियन
हार्दिक पांड्या ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सउद शकील को आउट किया. सउद शकील 76 गेंद पर 5 चौके की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए. 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 160 रन है.
-
Feb 23, 2025 17:11 IST
IND vs PAK Live Score: अक्षर पटेल ने रिजवान को किया बोल्ड आउट
हार्दिक पांड्या के ओवर में हर्षित राणा ने मोहम्मद रिजवान का कैच छोड़ा था. इसके बाद अगले ही ओवर यानी 34वें ओवर में अक्षर पटेल ने मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेजा. रिजवान 77 गेंद पर 3 चौके की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए. 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 154 रन है. सउद शकील 58 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
-
Feb 23, 2025 17:03 IST
IND vs PAK Live Score: सऊद शकील का अर्धशतक
सऊद शकील ने 63 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया है. वो 54 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान 72 गेंद में 3 चौकों की मदद से 42 रन पर हैं. 32 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 142 रन है.
-
Feb 23, 2025 16:51 IST
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 137-2
पाकिस्तान ने रनों की गति को तेज कर लिया है. 31 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 137 रन है. रिजवान और शकील टिक गए हैं और धीरे-धीरे रनों की गति को बढ़ा रहे हैं. शकील ने अर्धशतक जड़ दिया है. वहीं रिजवान 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
Feb 23, 2025 16:38 IST
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 116-2
कुलदीप यादव के ओवर में सऊद शकील ने दो चौके लगाए मारे. 27 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 116 रन है. सऊद शकील 38 और कप्तान रिजवान 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
Feb 23, 2025 16:30 IST
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 99-2
25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 99 रन है. मोहम्मद रिजवान 24 रन और सउद शकील 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाज इस वक्त पाकिस्तानी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे हैं.
-
Feb 23, 2025 16:21 IST
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 86-2
पाकिस्तान ने 22 ओवर के बाद 2 विकेट पर 86 रन बनाए हैं. रिजवान 17 रन और शकील 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस वक्त पाकिस्तान की रनों की गति काफी धीमी हो गई है.
-
Feb 23, 2025 16:11 IST
IND vs PAK Live Score: 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 79-2
पाकिस्तान ने 20 ओवर के बाद 2 विकेट पर रन बनाए हैं. रिजवान 13 रन और शकील 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस वक्त भारतीय गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं.
-
Feb 23, 2025 16:02 IST
IND vs PAK Live Score: 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 72-2
17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 72 रन है. कप्तान मोहम्मद रिजवान 23 गेंद में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. सऊद शकील 27 गेंद में एक चौके के साथ 16 रन पर हैं.
-
Feb 23, 2025 15:52 IST
IND vs PAK Live Score: 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 63-1
पाकिस्तान ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन 2 विकेट गिरते ही पाकिस्तानी की पारी स्लो हो गई है. 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन है. रिजवान 8 और शकील 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
Feb 23, 2025 15:39 IST
IND vs PAK Live Score: 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 50-2
पाकिस्तान ने 13 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं. रिजवान 6 और साउद 7 बनाकर खेल रहे हैं.
-
Feb 23, 2025 15:24 IST
IND vs PAK Live Score: अक्षर ने इमाम उल हक को किया रनआउट
पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है. इमाम उल हक को अक्षर पटेल ने रनआउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इमाम 26 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 52-2 है. रिजवान 4 और शकील 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
-
Feb 23, 2025 15:19 IST
IND vs PAK Live Score: हार्दिक ने बाबर आजम को भेजा पवेलियन
हार्दिक पांड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने बाबर आजम को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. बाबर 26 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए.
-
Feb 23, 2025 15:07 IST
IND vs PAK Live Score: मैदान से बाहर गए मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए हैं. अब भारतीय फैंस दुआ कर रहे हैं कि शमी ठीक हों और जल्द मैदान पर वापसी करें. 7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 31-0 रन है. बाबर 14 और इमाम 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
Feb 23, 2025 14:51 IST
IND vs PAK Live Score: बाबर आजम ने लगाया 2 चौका
बाबर आजम ने चौथे ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर 2 शानदार चौके लगाए. 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 22 रन है. बाबर 10 और इमाम 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
Feb 23, 2025 14:48 IST
IND vs PAK Live Score: 3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 14-0
पाकिस्तान ने 3 ओवर में 14 रन बना लिए हैं. बाबर आजम 2 और इमाम उल हक 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. तीसरे ओवर में शमी ने 4 रन दिए.
-
Feb 23, 2025 14:43 IST
IND vs PAK Live Score: हार्षित ने दूसरे ओवर में दिए 4 रन
हर्षित राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला ओवर डाला. उन्होंने इस ओवर में कुल 4 रन दिए. बाबर आजम 2 और इमाम उल हक 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
Feb 23, 2025 14:36 IST
IND vs PAK Live Score: शमी ने पहले ही ओवर में डाले 5 वाइड गेंद
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और इमाम उल हक ओपनिंग कर रहे हैं. पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला. उन्होंने पहले ओवर में 5 वाइड बॉल फेंका डाले. पहले ओवर से कुल 6 रन आए.
-
Feb 23, 2025 14:12 IST
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान की प्लेइंग 11
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
-
Feb 23, 2025 14:12 IST
IND vs PAK Live Score: भारत ने प्लेइंग 11 में नहीं किया कोई बदलाव
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
-
Feb 23, 2025 14:10 IST
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को दिया पहले बॉलिंग का न्योता
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करने उतरेगी.
-
Feb 23, 2025 13:40 IST
IND vs PAK Live Score: टॉस होगा काफी अहम
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाली इस मैच में टॉस की अहम भूमिका होने वाली है. यहां रेज करने वाली टीमों ने ज्यादा मैच जीते हैं. दुबई की मैदान पर खेले गए पिछवे 10 मैचों के आंकड़े को देखें तो यहां 7 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. वहीं सिर्फ 3 मैचों में ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.
All in readiness for #PAKvIND 👌👌
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
🏟️ Dubai International Cricket Stadium
⏰ 2:30 PM IST
💻 https://t.co/Z3MPyeL1t7
📱 Official BCCI App#TeamIndia | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/Lj7x2mAamP -
Feb 23, 2025 12:44 IST
IND vs PAK Live Score: भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए कई देशों से दुबई पहुंचे फैंस
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए फैंस दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचा शुरू कर दिए हैं. कई देशों से फैंस इस मैच को देखने के लिए दुबई पहुंचे हैं और भारतीय फैंस टीम इंडिया की जीत की कामना कर रहे हैं.
#WATCH | Dubai: #iccchampionstrophy2025 | An Indian cricket fan says, "...I have travelled all the way from New York as this game was on my bucket list...We are going to win" pic.twitter.com/9oPhSi0UDy
— ANI (@ANI) February 23, 2025#WATCH | Dubai: Fans of the Indian cricket team cheer for Team India's victory as they face Pakistan today in the #ICCChampionsTrophy. pic.twitter.com/aMfGfVjAvF
— ANI (@ANI) February 23, 2025#WATCH | Dubai: #iccchampionstrophy2025 | An Indian cricket fan says, "...I have travelled all the way from New York as this game was on my bucket list...We are going to win" pic.twitter.com/9oPhSi0UDy
— ANI (@ANI) February 23, 2025 -
Feb 23, 2025 12:01 IST
IND vs PAK Live Score: टीम इंडिया के जीत के लिए पटना में हो रहा हवन
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का रोमांच चरम पर होता है. टीम इंडिया के जीत के लिए देश के कई शहरों में क्रिकेट फैंस पूजा और हवन कर रहे हैं. अब पटना से भी एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें फैंस टीम भारतीय टीम के लिए हवन कर रहे हैं.
#WATCH | Bihar: Cricket fans in Patna perform 'hawan' for Team India's victory as they face Pakistan today in the #ICCChampionsTrophy. #INDvsPAK pic.twitter.com/1WY17qk6MU
— ANI (@ANI) February 23, 2025 -
Feb 23, 2025 11:12 IST
IND vs PAK Live Score: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बाहर का वीडियो आया सामने
भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का बाहर का वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि फैंस स्टेडियम पहुंचना शुरू कर दिए हैं.
#WATCH | UAE: Visuals from outside Dubai International Cricket Stadium, where India will face Pakistan in the ICC Champions Trophy today.#iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/UqeWP7XZr9
— ANI (@ANI) February 23, 2025 -
Feb 23, 2025 11:00 IST
IND vs PAK Live Score: भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा.
पाकिस्तान : इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
-
Feb 23, 2025 10:43 IST
IND vs PAK Live Score: भारत बनाम पाकिस्तान वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान की वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 135 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत को 57 मैचों में जीत मिली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखता है या नहीं.
-
Feb 23, 2025 10:43 IST
IND vs PAK Live Score: दुबई में भारत और पाकिस्तान का वनडे रिकॉर्ड
भारत ने दुबई के मैदान पर अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है, जबकि 1 मैच टाई हुआ है. वहीं, पाकिस्तान ने इस मैदान पर 22 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 8 मैच जीते हैं, जबकि 13 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है. आंकड़े बता रहे हैं कि दुबई स्टेडियम में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है.
-
Feb 23, 2025 10:41 IST
IND vs PAK Live Score: टीम इंडिया के जीत के लिए फैंस कर रहे हैं पूजा
भारत और पाकिस्तान के मैच पर पूरी दुनिया की नजर रहती है. वहीं भारतीय फैंस टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा पाठ भी कर रहे हैं. वाराणसी में फैंस ने पूजा किया, जिसका वीडियो ANI ने शेयर किया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Cricket fans in Varanasi perform havan for Team India's victory as they face Pakistan today in the #ICCChampionsTrophy.#INDvsPAK pic.twitter.com/Of1XdM7b7A
— ANI (@ANI) February 23, 2025