/newsnation/media/media_files/2025/09/28/india-vs-pakistan-target-in-finals-2025-09-28-21-55-27.jpg)
india vs pakistan target in finals Photograph: (social media)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम 146 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह फाइनल मैच में भारत की स्पिन तिकड़ी के सामने पाकिस्तानी टीम बिखर गई और अब टीम इंडिया के सामने 147 रनों का लक्ष्य है.
146 रन पर ऑलआउट हुई पाकिस्तानी टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी. उनका पहला विकेट 84 के स्कोर पर गिरा था, जब साहिबजादा फरहान 57(38) रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, उसके बाद तो मानो पाकिस्तानी टीम ने हथियार डाल दिए और पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
सबसे बड़ी पारी फरहान की ही रही. उनके अलावा 2 ही बल्लेबाज डबल डिजिट स्कोर बना सके. फखर जमान 46(35) और सैम अयूब 14(11) रन बनाकर आउट हुए. इनके अलावा पाकिस्तान के 3 बल्लेबाज जीरो पर आउट हो गए. वहीं, कप्तान सलमान अली आगा 8, हुसैन तलत 1, मोहम्मद नवाज 6, हारिस रऊफ 6 रन पर आउट हुए. इस तरह पाकिस्तान की टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.
An excellent bowling performance 👌
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
4️⃣ wickets for Kuldeep Yadav
2️⃣ wickets each for Jasprit Bumrah, Axar Patel and Varun Chakaravarthy#TeamIndia need 147 to win 🎯
Updates ▶️ https://t.co/0VXKuKPkE2#AsiaCup2025 | #Finalpic.twitter.com/CNRcsGriwR
कुलदीप यादव ने फेंका कमाल का स्पेल
कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और अपनी फिरकी से पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. कुलदीप ने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन खर्च करके 4 विकेट झटक लिए. गौर करने वाली बात ये है कि कुलदीप ने 3 विकेट एक ही ओवर में लिए, जिससे पाकिस्तान की टीम बिखर गई. आपको याद हो, 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच में भी कुलदीप ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 4 विकेट झटके थे.
Who needs 20 overs when you’ve got India bowling? 🚀🚀🚀
— Sony LIV (@SonyLIV) September 28, 2025
Watch #DPWORLDASIACUP2025, LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺
Watch Asia Cup Live - https://t.co/eub5MzG7a6#AsiaCupFinal#INDvsPAK
भारत के गेंदबाजों ने किया कमाल
भारत की गेंदबाजी की जितनी तारीफ की जाए कम ही होगी. 84 पर पहला विकेट गिरा और फिर 146 पर ही टीम ऑलआउट हो गई. कुलदीप यादव के 4 विकेट के अलावा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 विकेट झटके और पाकिस्तान को 146 रन पर समेट दिया.