/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/17/ind-vs-pak-60.jpg)
IND vs PAK Head to Head Records ( Photo Credit : Social Media)
IND vs PAK Head to Head Records : हर क्रिकेट फैन अब टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का इंतजार बेसब्री से कर रहा है. जैसे-जैसे टूर्नामेंट की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे एक्साइटमेंट और बढ़ रहा है. वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मैच यानि भारत बनाम पाकिस्तान 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फैंस का उत्साह अलग ही लेवल का होता है. अब हम आपको हेड टू हेड रिकॉर्ड बताएंगे, जिसे जानकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि 9 जून को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम बड़ी जीत हासिल करने वाली है...
भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट या फिर एशिया कप में ही एक-दूसरे के साथ खेलने मैदान पर उतरती हैं. अब यदि भारत पाकिस्तान के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच कुल 12 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 8 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. जबकि 3 बार पाकिस्तान ने बाजी अपने नाम की है. ये हेड टू हेड रिकॉर्ड तो पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष में दिख रहा है. अब भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि 9 जून को टीम इंडिया मुकाबला जीतकर इस रिकॉर्ड को और भी बेहतर कर सकें.
विराट कोहली उड़ाएंगे पाकिस्तान की नींद
अभी तो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू भी नहीं हुआ है और अभी से पाकिस्तान को विराट कोहली का डर सताने लगा है. हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने बयान दिया था कि विराट कोहली भारत बनाम पाकिस्तान मैच में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. हालांकि, कोहली के रिकॉर्ड्स भी यही दर्शाते हैं कि पाकिस्तान के सामने वह और भी ज्यादा खूंखार हो जाते हैं.
कोहली ने अब तक पाकिस्तान के सामने 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 81.33 के औसत से 488 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 82 रनों का है. ऐसे में अब 9 जून को एक बार फिर सभी को कोहली के बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार रहेगा.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली कब लेंगे संन्यास? पहली बार खुद बताया अपना रिटायरमेंट प्लान
Source : Sports Desk