/newsnation/media/media_files/2025/09/21/ind-vs-pak-2025-09-21-20-24-07.jpg)
IND vs PAK Photograph: (Social Media)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सुपर-4 का मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के दौरान फिर से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. हाथ मिलाना तो दूर सूर्या ने सलमान की ओर देखा तक भी नहीं. इससे पहले लीग स्टेज के मुकाबले में सूर्या ने सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था, जिसके बाद जमकर विवाद हुआ था.
सूर्या ने फिर नहीं मिलाया सलमान आगा से हाथ
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद सूर्या रवि शास्त्री के सवालों के जवाब देने के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए. उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को पूरी तरह से नजरअंदाज किया और बिना हाथ मिलाए और उनकी तरफ देखे बिना ड्रेसिंग रूम चले गए.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सलमान आगा से तो नहीं, लेकिन मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से हाथ मिलाया. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एंडी पायक्रॉफ्ट पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने पहले मैच में सलमान अली आगा से सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाने के लिए कहा था और PCB ने मैच रेफरी को हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC ने उनकी मांग को खारिज कर दी थी.
No handshake again between the two captains - Suryakumar Yadav and Salman Ali Agha 🔥#SuryakumarYadav#SalmanAgha#INDvPAK#INDvsPAK#PAKvIND#PAKvsIND#AsiaCup#AsiaCup2025pic.twitter.com/FCUh59i84J
— Jitendra Kumar (@jitenda60203698) September 21, 2025
भारत-पाकिस्तान सुपर 4 मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'हाथ मिलाने वाले विवाद' पर सवाल पूछा गया था, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उस सवाल को टाल दिया था. सूर्या ने कहा कि टीम इंडिया कोई एक्स्ट्रा दबाव नहीं ले रही है और ये उनके लिए अन्य मैचों की तरह ही होगा. टॉस के समय भी उन्होंने इस बात को दोहराया.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान की प्लेइंग: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा से हुई बड़ी गलती, पाकिस्तानी ओपनर का छोड़ा आसान सा कैच