ind vs pak ahmedabad cricket fans start booking hospital bed( Photo Credit : Social Media)
World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. इसका शेड्यूल जारी हो चुका है, जिसके अनुसार 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मैच को देखने के लिए फैंस के बीच होड़ लगी हुई है और टिकेट्स का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. मगर, इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे आप फैंस के जुनून का अंदाजा लगा सकते हैं. दरअसल, अहमदाबाद में मैच के दौरान होटल ना मिलने पर लोगों ने हॉस्पिटल्स में बुकिंग शुरू कर दी है.
हॉस्पिटल बुक करने लगे क्रिकेट फैंस
15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. एक वेबसाइट पर खबर है कि अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल में काम करने वाले एक डॉक्टर ने बताया है कि लोग फुल बॉडी चेक अप करवाने के साथ एक रात रुकने के लिए बेड बुक करवा रहे हैं. डॉक्टर का कहना है कि लोग किसी भी तरह का हॉस्पिटल रूम या बेड बुक करवाने को तैयार हैं. खबर के अनुसार डॉक्टर ने कहा, ''मेरे पास USA से एक दोस्त ने हॉस्पिटल में रुकने के लिए मुझसे पूछताछ की. वह भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को देखना चाहता है. वह हॉस्पिटल में मेडिकिल फैसिलीट भी लेना चाहता है.''
ये भी पढ़ें : कहां से आता है धोनी के ब्रेकफास्ट के लिए इतना महंगा अंडा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!
अहमदाबाद में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले बड़े मैच के अलावा 4 और मैचों की मेजबानी मिली है. हालांकि, फैंस के बीच IND vs PAK मैच को लेकर सबसे अधिक चाव है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार फैंस एक साथ बैठकर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. लेकिन, शहर में अचानक इतने लोगों के लिए होने वाली होटल की डिमांड के चलते रूम्स की कीमत में उछाल देखने को मिला है. होटलों में एक रात रुकने के लिए एक-एक लाख तक रुपए लिए जा रहे हैं.