logo-image

WTC में भारत की जीत पर यूसुफ पठान का बड़ा बयान,न्यूजीलैंड से होना है मैच

टीम इंडिया के इंग्लैंड को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि है

Updated on: 09 Mar 2021, 04:49 PM

रायपुर:

टीम इंडिया के इंग्लैंड को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि है और खिताबी मुकाबले में जो भी टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी, उसे जीत मिलेगी. यूसुफ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए यहां आए हुए हैं. वह इंडिया लेजेंड्स टीम का हिस्सा हैं, जिसकी कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में है. यह पूछे जाने पर कि क्या भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीत सकता है. इस पर यूसुफ ने आईएएनएस से कहा किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना अपने आप में बड़ी उपलब्धि होती है और जो टीम खिताबी मुकाबले के पांच दिन बेहतर प्रदर्शन करेगी उसे जीत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: Punjab Kings का पहला मैच किसके खिलाफ होगा, पढ़िए पूरा शेड्यूल

यूसुफ ने कहा फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें सर्वश्रेष्ठ होती हैं और दोनों ही टीमों ने यहां पहुंचने के लिए मेहनत की है. इसलिए कोई यह नहीं बता सकता कि कौन सी टीम जीत सकती है. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से मिली जीत पर उन्होंने कहा एक टीम के रुप में भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम के साथ-साथ कोच रवि शास्त्री सहित पूरे कोचिंग स्टाफ ने भी शानदार काम किया है. यूसुफ ने कहा इस टीम में किसी एक-दो खिलाड़ी का नाम नहीं ले सकते. जब भी टीम को बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन की जरूरत हुई है तो किसी ना किसी बल्लेबाज ने सामने आकर योगदान दिया है और ऐसा ही गेंदबाजों ने भी किया है

ये भी पढ़ें: Road Safety Series: जीत का चौका लगाने उतरेगी इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया लैजेंड्स

टी20 विश्व कप को लेकर यूसुफ ने कहा, "टीम ने पिछली बार टी20 विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन किया था. हालांकि वह खिताब से दूर रहा लेकिन खेल में किसी एक टीम को जीत मिलती है और एक को हार. इस बार जब विश्व कप शुरू होगा तो टीम नए सिरे से शुरूआत करेगी और मुझे उम्मीद है बेहतर प्रदर्शन करेगी. इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा था कि टी20 विश्व कप में इंग्लैंड भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा. इस पर यूसुफ ने कहा, "टी20 क्रिकेट पूरा अलग प्रारूप है. मैंने पहले भी कहा है कि टी20 में मैच के दिन जो टीम अच्छा करती है उसे जीत मिलती है. कोई यह नहीं कह सकता कि इंग्लैंड भारत के लिए चुनौती है. भारत भी इंग्लैंड को हरा सकता है और पिछले 15 वर्षो में भारतीय क्रिकेट में बहुत परिवर्तन हुआ है.भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेलने वाले यूसुफ 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप की विजेता टीम का हिस्सा थे.