IND vs NZ: WTC Final कौन जीतेगा, जानिए दिग्गजों की राय

WTC Final 2021 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से डब्ल्यूटीसी 2021 का खिताबी मुकाबला साउथम्पटन के हैम्पशायर बाउल में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं. इस बीच क्रिकेट विशेषज्ञ और दिग्गज भी अपनी अपनी राय रख रहे हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
WTC final trophy

WTC final trophy ( Photo Credit : File)

WTC Final 2021 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से डब्ल्यूटीसी 2021 का खिताबी मुकाबला साउथम्पटन के हैम्पशायर बाउल में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं. इस बीच क्रिकेट विशेषज्ञ और दिग्गज भी अपनी अपनी राय रख रहे हैं. विश्व की दो टॉप टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने के लिए मिलेगा. टेस्ट के विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सब कुछ झोंकने के लिए तैयार बैठी हैं. देखना होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का कहना है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करेगी क्योंकि स्पिनरों के होने से वे ज्यादा संतुलित है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : WTC Final : भारत और न्यूजीलैंड की क्या होगी रणनीति, जानिए यहां 

इयान चैपल ने कहा कि मैं पहले संस्करण के डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए उत्साहित हूं. यह लड़ाई तेज गेंदबाजों की है. भारत और न्यूजीलैंड के पास मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है. उन्होंने कहा कि भारत ज्यादा संतुलित है क्योंकि उसके पास बेहतर स्पिनर हैं और रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर के होने से उसके पास एक से ज्यादा स्पिनर खेलाने के विकल्प रहेंगे. श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने भी भारत का समर्थन किया. महेला जयवर्धने ने कहा है कि शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए लड़ाई कठिन थी. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें संतुलित हैं और दोनों के पास फाइनल मुकाबले को देखते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है. मैं भारतीय टीम को थोड़ा ज्यादा आगे देखता हूं लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भी हार मानने वालों में से नहीं है.

यह भी पढ़ें : WTC Final : न्यूजीलैंड के लिए आई अच्छी खबर, दो बड़े खिलाड़ी फिट 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने कहा है कि न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंचने की हकदार थी. इन्होंने पिछले दो वर्षो में बेहतरीन क्रिकेट खेला. मैं हालांकि भारत का साथ दूंगा क्योंकि इस टीम में ज्यादा मैच विनर्स खिलाड़ी है. हालांकि, न्यूजीलैंड को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और वह भी आसानी से मुकाबला जीत सकती है. इयान चैपल ने कहा कि मैं ऋषभ पंत के प्रदर्शन को भी देखने के लिए उत्साहित हूं. वह ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने काफी सुधार किया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम भारी पड़ेगी.

Source : IANS

wtc-final-2021 ind-vs-nz
      
Advertisment