'मैंने एमएस धोनी के साथ भी ऐसा होते देखा है', विराट कोहली ने क्यों दिया ऐसा बयान?

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. इसके बाद अपने बयान में उन्होंने एमएस धोनी का जिक्र किया.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. इसके बाद अपने बयान में उन्होंने एमएस धोनी का जिक्र किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ virat kohli says I have seen same thing happen with MS as well

IND vs NZ virat kohli says I have seen same thing happen with MS as well

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें चेज मास्टर क्यों कहते हैं. कीवी टीम के दिए 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में मदद की. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस अवॉर्ड को जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में विराट कोहली ने एमएस धोनी का जिक्र किया. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा...

Advertisment

क्या बोले विराट कोहली?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हर्षा भोगले ने विराट कोहली से सवाल पूछा कि जब आप बैटिंग करने के लिए बाहर निकलते हैं, तो भीड़ खूब शोर करती है और तालियां बजाती है.

इसपर विराट ने कहा, 'यह सब अलग-अलग टाइमिंग है जो अलग-अलग गेम्स में होती है, मुझे इस बात का पता है, और सच कहूं तो, मुझे ये देखकर अच्छा नहीं लगता. मैंने MS के साथ भी ऐसा होते देखा है. आउट होकर वापस जाने वाले खिलाड़ी के लिए यह कोई अच्छी फीलिंग नहीं होती. मैं भीड़ के जोश को समझता हूं, लेकिन मैं इस बात पर फोकस करने की कोशिश करता हूं कि मुझे क्या करना है और इसके बारे में अधिक न सोचूं.'

Virat Kohli ने खेली 93 रनों की पारी

रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और भारत को 301 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए चेज मास्टर विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 93 रन बना दिए. उन्होंने 91 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया. उनका स्ट्राइक रेट 102.20 का रहा. हालांकि, विराट 7 रनों से अपने 54वें वनडे शतक से चूक गए. मगर, मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने 28000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए. रन मशीन के नाम से मशहूर विराट सबसे तेज 28 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं और उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. विराट ने ये माइलस्टोन 624 इंटरनेशनल पारियों में हासिल किया है. इससे पहले सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था, जो 644 पारियों में यहां तक पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: कितनी तारीख को खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे? नोट कर लीजिए डेट और टाइम

Virat Kohli ind-vs-nz
Advertisment