IND vs NZ: हेमिल्टन T20 में महेंद्र सिंह धोनी का ये खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

कोहली इस समय टी-20 में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. वहीं धोनी 1112 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
IND vs NZ: हेमिल्टन T20 में महेंद्र सिंह धोनी का ये खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

विराट कोहली( Photo Credit : सोशल मीडिया)

भारतीय कप्तान विराट कोहली बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टी-20 मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. कोहली अगर इस मैच में 25 रन और बना लेते हैं तो वह बतौर कप्तान टी-20 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल जाएंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Video: महेंद्र सिंह धोनी को काफी मिस कर रही है टीम इंडिया, टीम बस में उनकी सीट पर नहीं बैठता कोई

कोहली इस समय टी-20 में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. वहीं धोनी 1112 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 1148 रनों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 1273 रनों के साथ पहले नंबर पर है.

ये भी पढ़ें- भारत विदेशी सरजमीं पर भी लगातार बेहतर टीम बनता जा रहा है: टिम साउदी

कोहली अगर तीसरे मैच में 25 रन और बना लेते हैं तो वह खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे. भारत ने दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले रखी है.

Source : IANS

New Zealand Vs India New Zealand India T20 Series mahendra-singh-dhoni MS Dhoni nz vs ind Virat Kohli Hamilton T20
      
Advertisment