Advertisment

IND vs AUS : न्यूजीलैंड को मात देने के बाद अब बारी है ऑस्ट्रेलिया की, जानें पूरा कार्यक्रम

IND vs AUS Test Series 2023 : न्यूजीलैंड को वनडे और टी20 सीरीज में मात देने के बाद भारत के सामने अब ऑस्ट्रेलिया को हराने की जिम्मेदारी है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ind vs nz update ind vs aus news rohit

ind vs nz update ind vs aus news rohit ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs AUS Test Series 2023 : न्यूजीलैंड को वनडे और टी20 सीरीज में मात देने के बाद भारत के सामने अब ऑस्ट्रेलिया को हराने की जिम्मेदारी है. भारत ने कल हुए आखिरी टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन की भारी भरकम हार दी. हार्दिक की कप्तानी एक बार फिर से हिट साबित हुई. हार्दिक ने दिखा दिया कि कोई भी टीम उनके सामने नहीं टिक पाएगी. इस जीत के साथ एक बात और साफ हो गई कि टीम इंडिया की विश्व कप 2023 के लिए तैयारियां शानदार चल रही हैं. टीम जीत के लिए अपनी प्लानिंग पर सही काम कर रही है. हालांकि पहले टी20 मैच की हार ने भी दिखा दिया था कि अभी एक या दो कमीं है. जिसे दूर करना अभी बाकी है. टीम अगर उन्हें दूर कर लेती है तो एक परफेक्ट टीम निकल कर सामने आएगी.

यह भी पढ़ें: Ranaji Trophy: हनुमा विहारी की टूट गई कलाई, फिर भी बल्लेबाजी करने उतरे, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम को 4 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. रोहित की कप्तानी वाली टेस्ट टीम चाहेगी कि जीत की लय को बरकरार रखा जाए. इससे टीम का मनोबल ऊंचा रहेगा. और विश्व कप 2023 के लिए सभी खिलाड़ी अपनी फॉर्म को लेकर आगे चलते रहेंगे. 

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम :  

बल्लेबाज

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, अय्यर, सूर्यकुमार यादव

ऑलराउंडर

अश्विन, अक्षर पटेल, जडेजा

विकेट कीपर

केएल राहुल, केएस भरत, ईशान किशन

गेंदबाज

कुलदीप यादव, शमी, सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

आस्ट्रेलिया का भारत दौरा

09 फरवरी, गुरु - 13 फरवरी, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट 

17 फरवरी, शुक्र - 21 फरवरी, मंगलवार बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट 

मार्च 01, बुध - मार्च 05, सनइंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट 

09 मार्च, गुरु - 13 मार्च, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट

वनडे सीरीज

17 मार्च, शुक्र भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे

19 मार्च, सनइंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे

22 मार्च, बुधवारभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे

IND v NZ india team ind-vs-aus T20 cricket ind v nz match
Advertisment
Advertisment
Advertisment