IND vs NZ: शिवम दुबे ने मचाया तहलका, इतिहास रच बनाए कई रिकॉर्ड, युवराज-अभिषेक के क्लब में मारी एंट्री

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए चौथे टी20 मैच में शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए चौथे टी20 मैच में शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Shivam Dube

Shivam Dube Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे ने विशाखापट्टनम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बल्ले से तहलका मचाया और कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने ये कारनामा भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में किया. ये मैच दुबे की अर्धशतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया 50 रनों से हार गई लेकिन दुबे ने कई रिकॉर्ड बनाए. आइए उनके इन रिकॉर्ड्स के बारे में जातने हैं. 

Advertisment

शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेलकर रचा इतिहास

इस मैच में शिवम दुबे ने 23 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 7 छक्के निकले. दुबे ने मात्र 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. दुबे ने 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए. इसके साथ ही वो भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले युवराज सिंह 12 बॉल और अभिषेक शर्मा 14 बॉल में ये कारनामा कर चुके हैं.

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)

  • 12 युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड, डरबन 2007
  • 14 अभिषेक शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, गुवाहाटी 2026
  • 15 शिवम दुबे बनाम न्यूजीलैंड, वाइजैग 2026
  • 16 हार्दिक पांड्या बनाम दक्षिण अफ्रीका, अहमदाबाद 2025
  • 17 अभिषेक शर्मा बनाम इंग्लैंड, वानखेड़े 2025

शिवम दुबे ने अपने नाम दर्ज किया खास रिकॉर्ड

इसके साथ ही शिवम दुबे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले युवराज सिंह ने एक ओवर में 36, संजू सैमसन ने एक ओवर में 30 और रोहित शर्मा ने एक ओवर में 28 रन बनाए थे. अब शिवम दुबे भी 28 रन एक ओवर में जड़ चुके हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को 28 रन कूट डाले.

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के एक ओवर में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन 

  • 36 युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर डरबन में , 2007
  • 30 संजू सैमसन ने रिशाद हुसैन की गेंद पर हैदराबाद में, 2024
  • 28 रोहित शर्मा ने मिशेल स्टार्क की गेंद पर ग्रोस आइलेड में , 2024
  • 28 शिवम दुबे ने ईश सोढ़ी की गेंद पर विजाग में, 2026

युवराज और अभिषेक के क्लब में शिवम दुबे की एंट्री

इस धमाकेदार पारी के साथ शिवम दुबे ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दुबे अब भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 50+ रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने गए हैं. उन्होंने युवराज सिंह और अभिषेक शर्मा के बाद ये मुकाम हासिल किया है. इस पारी में दुबे ने 282.60 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की और कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया.

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (50+ रन)

  • 362.50 युवराज सिंह (16 गेंदों पर 58 रन) बनाम इंग्लैंड, डरबन 2007
  • 340.00 अभिषेक शर्मा (20 गेंदों पर 68* रन) बनाम न्यूजीलैंड, गुवाहाटी 2026
  • 282.60 शिवम दुबे (23 गेंदों पर 65 रन) बनाम न्यूजीलैंड, वाइजैग 2026

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: भारत को अपने घर में मिली सबसे बड़ी हार, इन 5 मौकों पर टीम इंडिया घरेलू मैदानों पर हुई ढेर

ind-vs-nz shivam dube
Advertisment