/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/17/rohit-tim-67.jpg)
Rohit Sharma Tim Southee( Photo Credit : File Image)
न्यूजीलैंड की टीम मे 10 ओवर में 1 विकेट पर 65 रनों का स्कोर किया. 10 ओवर तक गप्टिल ने 19 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं. वहीं चैपमैन ने 42 रन पर क्रीज पर डटे है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो अश्विन ने 3 ओवर में 19 रन दिया. सिराज ने 2 ओवर में 24 रन दिया. अक्षर पटेल ने 2 ओवर में 8 रन दिया. गप्टिल और चैपमैन ने रनों की गति को बढ़ा दिया है. दोनों बल्लेबाज बड़े शॉट लगा रहे हैं. भारतीय गेंदबाज कितनी जल्दी इस जोड़ी को तोड़ते हैं.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल बिना खाता खोले आउट हो गए. मिचेल को भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 4 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मार्क चैपमैन ने 20 रन बनाए. पहले पांच ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 2 ओवर की गेंदबाजी की 5 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. दीपक चाहर ने 1 ओवर में 9 रन दिया. मोहम्मद सिराज ने 1 ओवर में 5 रन दिया. अश्विन ने 3 ओवर में 19 रन दिया. आपको बता दें कि पहले पांच ओवर में न्यूजीलैंड की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन बनाए.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि विराट कोहली के टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है. वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो आज के मुकाबले में टिम साउथी कप्तानी कर रहें हैं. देखना वाली बात है कि आज के मैच में रोहित कैसी कप्तानी करते हैं.
Source : News Nation Bureau