IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड ने मिलकर रच दिया इतिहास, पहली बार हुआ ये कारनामा

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला नागपुर में खेला गया. इसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की और सीरीज में बढ़त बनाई. इस दौरान दोनों टीमों ने मिलकर एक बड़ा कारनामा कर दिखाया.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला नागपुर में खेला गया. इसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की और सीरीज में बढ़त बनाई. इस दौरान दोनों टीमों ने मिलकर एक बड़ा कारनामा कर दिखाया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND VS NZ

IND VS NZ Photograph: (Source- X/BCCI)

IND vs NZ: नागपुर में बुधवार को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20I मैच खेला गया. इस मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. जहां, टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा की 82 रनों की पारी की बदौलत 238 रन बोर्ड पर लगा दिए. कीवी टीम ने भी मजबूती से लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन वह 190 रन ही बना पाई. इसकी बदौलत टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने मिलकर पहले ही मैच में इतिहास रच दिया. 

Advertisment

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने मिलकर रचा इतिहास

भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में पहला टी-20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर इतिहास रच दिया. दरअसल, इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड ने कुल मिलाकर 428 रन बनाए. ये स्कोर T20I क्रिकेट में न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच खेले गए मैचों में अब तक का सबसे ज्यादा टोटल स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 420 रन का था, जो 10 फरवरी 2019 को हैमिल्टन में बना था. आपको बता दें, इस मैच में टीम इंडिया ने 238 और न्यूजीलैंड ने 190 रन बनाकर ये रिकॉर्ड बनाया.

भारत ने 48 रन से जीता पहला टी-20

भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक हाईस्कोरिंग टी-20 मैच खेला गया. नागपुर में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 20 ओवर में 190 रन ही बना सकी, नतीजन भारत ने 48 रन से इस मुकाबले को जीत लिया. भारत ने मैच तो जीत लिया, लेकिन निराशाजनक फील्डिंग ने निराश किया. भारत की ओर से 2 कैच ड्रॉप हुए और कुछ मिसफील्डिंग भी देखने को मिली.

अभिषेक शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर मैदान पर तलहका मचा दिया. ओपनिंग करने आए इस बल्लेबाज ने महज 35 गेंदों पर 84 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके लगाए. इस दौरान अभिषेक का स्ट्राइक रेट 240 का रहा. उनकी इस पारी ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें: 'मैं उनके नक्शेकदम पर चल रहा हूं', अभिषेक शर्मा ने POTM अवॉर्ड जीतने के बाद किसके लिए कही ये बात?

ind-vs-nz
Advertisment