IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टॉस भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पहुंच से फिर दूर रहा. रोहित लगातार 12वां टॉस हारे जबकि टीम इंडिया 15वां लगातार टॉस हारी. टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड ने मजबूत शुरूआत की थी. ऐसा लग रहा था कि टीम बड़े स्कोर की तरफ जा रही है. उसी समय कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को गेंद सौंपी और कुलदीप ने कमाल कर दिया.
8 गेंद में पलटा पासा
कुलदीप यादव न्यूजीलैंड की पारी का 11वां ओवर लेकर आए थे. ये उनका पहला ओवर था. पहली ही गेंद पर उन्होंने खतरनाक दिख रहे रचिन रवींद्र को बोल्ड कर दिया. ये बहुत बड़ा विकेट था और इस विकेट के साथ ही भारत ने मैच में वापसी कर ली. इसके बाद कुलदीप भारत का 13वां और अपना दूसरा ओवर लेकर आए और दूसरी ही गेंद पर केन विलियमसन को पेवेलियन भेज दिया. केन कुलदीप की घूमती गेंद को समझ न सके और उन्हीं को कैच दे बैठे. 8 गेंद में 2 बड़े विकेट लेकर कुलदीप ने न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी.
स्पिनर्स ने कसा शिकंजा
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर तेज शुरूआत की थी और पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 51 रन जोड़ दिए थे. इस समय ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की तरह ही भारत को बड़ा लक्ष्य देने की तरफ बढ़ रही है. लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने मैच पर पकड़ बना ली और बैक टू बैक विकेट निकालते हुए टीम की कमर तोड़ दी. विल यंग 15, रचिन रवींद्र 37, केन विलयमसन 11, टॉम लैथम 14 रन बनाकर आउट हुए.
चारों स्पिनर्स की दहशत
भारत इस मैच में भी कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रुप में 4 स्पिनर्स को लेकर उतरी थी और रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की ये ट्रिक काम कर गई. इन सभी स्पिनर्स ने कमाल कर दिया है. इनकी गेंद कीवी बल्लेबाजों के लिए दहशत का दूसरा नाम बन गई है. शुरुआती सभी 4 विकेट स्पिनर्स को मिले हैं. 28 ओवर तक कुलदीप यादव 2, वरुण 1 और जडेजा 1 विकेट ले चुके थे.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: क्या कभी टूट पाएगा रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड? किसी कप्तान को 13 बार करना होगा ये काम
ये भी पढ़ें- WPL 2025 से बाहर हुई RCB, ऐसा रहा सीजन में प्रदर्शन, कप्तान मंधाना का नहीं चला बल्ला