न्यूज़ीलैंड को टेस्ट सीरीज़ में धूल चटाने के बाद अब बारी है वनडे सीरीज़ की। रविवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज़ में भारतीय कप्तान के साथ भारतीय टीम भी बदल चुकी है। टेस्ट में मिली जीत से लबरेज भारतीय टीम पूरे जोश के साथ धर्मशाला में होने वाले पहले वनडे में खेलने उतरेगी।
16 अक्टूबर से शुरु हो भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ में भारत पर ना सिर्फ जीत को दोहराने का दारोमदार होगा बल्कि अपनी रैंकिंग में सुधार लाने का पूरा मौका होगा। लंबे समय से धोनी सेना ने वनडे में कोई बड़ी सीरीज़ अपने नाम नहीं की है। इसलिए धोनी को अपने फॉर्म में वापसी के साथ साथ टीम की खोई फॉर्म को भी वापस लाना होगा।
रोहित-विराट पर बैटिंग का दारोमदार
रोहित शर्मा-जब बात सीमित ओवरों के क्रिकेट की बात आती है तो रोहित शर्मा एक अलग ही खिलाड़ी के रूप में नजर आते हैं। दो डबल सेंचुरी लगाने का कारनामा कर चुका यह खिलाड़ी जब अपने रंग में होता है तो इसकी काट दुनिया के किसी गेंदबाजी आक्रमण के पास नहीं होती। पर सवाल यह है कि रोहित के साथ ओपनिंग का दारोमदार कौन संभालेगा मनीष पांडे या नये नवेले मनदीप सिंह।
विराट कोहली-कोहली इस समय दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शामिल हैं। कोहली ने इंदौर टेस्ट में शानदार दोहरा शतक लगाकर अपनी फॉर्म के संकेत दे दिए हैं। कोहली पर काम होगा धोनी की कप्तानी में टॉप ऑर्डर को मजबूती दें।
अजिक्य रहाणे- एक ऐसा खिलाड़ी जो ओपनिंग से लेकर नंबर 6 तक किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है। अजिक्य अपनी फॉर्म का नमूना टेस्ट में दिखा चुके है, अब बारी है वनडे की जहां अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर रीढ़ बनकर उभरना होगा।
महेन्द्र सिंह धोनी- भारतीय कप्तान धोनी को दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशर माना जाता है। पर कुछ दिनों से उनकी क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में धोनी पर वनडे सीरीज़ में जीत का काफी दबाव होगा।
खल सकती है अश्विन-जडेजा की कमी
स्पिन गेंदबाजी- न्यूज़ीलैंड का वाइट वॉ़श करने वाली टीम इंडिया के सूत्रधार रहे जडेजा और जीत के हीरो आर अश्विन को वनडे सीरीज़ में आराम दिया गया है। ऐसे में भारतीय स्पिन डिपार्टमेंट का दारोमदार अमित मिश्रा के कंधों पर होगा। जिन्हें लंबे समय के बाद टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका मिला है।
तेज आक्रमण- वहीं तेज आक्रमण में भुवनेश्वर कुमार पहले ही चोट के कारण टीम से बाहर हैं। वहीं मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। ऐसे में तेज गेंदबाजी की कमान उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और धवल कुलकर्णी के युवा कंधों पर होगी।
भारत को लंबे समय से एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की दरकार है और पंड्या उसे पूरा करते नजर आते हैं। पंड्या ने हालांकि अभी तक कोई वनडे इंटरनैशनल मुकाबला नहीं खेला है लेकिन 16 टी-20 इंटरनैशनल मुकाबलों में उन्होंने 15 विकेट लिए हैं।
टीम
रोहित शर्मा, मनीष पांडे, विराट कोहली, अजिक्य रहाणे, सुरेश रैना, एमएस धोनी, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, अमित मिश्रा, जयंत यादव, मनदीप सिंह, केदार जाधव
Source : News Nation Bureau