/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/16/78-GettyImages505324702.jpg)
(Getty Images)
धर्मशाला में अपना 900वां अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेल रही भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लेते हुए कीवियों के खिलाफ पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने न्यूजीलैंड को सस्ते में निपटाते हुए 190 रन पर चलता किया। वनडे में अपने करियर की शुरुआत कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अमित मिश्रा ने मैच में तीन-तीन विकेट झटके। भारत की ओर से ओपनर अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने अपनी मजबूत शुरुआत की। वहीं मनीष पांडे ने 17, एमएस धोनी ने 21 और विराट कोहली ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली।
आपको बता दें कि गेंदबाज केदार जाधव और उमेश यादव ने दो-दो विकेट झटकते हुए अपना लाजवाब प्रदर्शन जारी रखा, जिसके चलते 50 रन के अंदर ही न्यूजीलैंड की आधी टीम को पवेलियन लौट गई थी।
4.6: WICKET! K Williamson (3) is out, c Amit Mishra b Umesh Yadav, 29/2 https://t.co/DXPyTz5of9@Paytm#IndvNZ
— BCCI (@BCCI) October 16, 2016
# न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, 12 रन पर हार्दिक पांड्या ने मार्टिन गुप्टिल को आउट किया
1.6: WICKET! M Guptill (12) is out, c Rohit Sharma b Hardik Pandya, 14/1 https://t.co/DXPyTz5of9@Paytm#IndvNZ
— BCCI (@BCCI) October 16, 2016
भारतीय टीम: महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव
IND XI: RG Sharma, A Rahane, V Kohli, M Pandey, MS Dhoni, K Jadhav, H Pandya, A Patel, A Mishra, J Bumrah, U Yadav
— BCCI (@BCCI) October 16, 2016
न्यूजीलैंड टीम: मार्टिन गुप्टिल, टॉम लैथम, के विलियम्सन, रॉस टेलर, सी एंडरसन, ल्यूक रॉन्ची, जेम्स निशम, मिशेल स्टेंटर, टिम सउदी, इश सोढ़ी, डी ब्रेसवेल
NZ XI: M Guptill, T Latham, K Williamson, R Taylor, C Anderson, J Neesham, L Ronchi, M Santner, T Southee, I Sodhi, D Bracewell
— BCCI (@BCCI) October 16, 2016