logo-image

IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने बनाया भारत के खिलाफ रिकॉर्ड, 18 साल में हुआ ये पहली बार

भारत के स्पिनर पर पूरी जिम्मेदारी होगी कि वो स्पिन का जाल बिछा सकें.

Updated on: 27 Nov 2021, 10:26 AM

नई दिल्ली :

IND vs NZ Test : कानपुर के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखी गई. कीवी गेंदबाजों ने भारत को 345 पर रोक दिया. और फिर जब बैटिंग के लिए आए तो पहले विकेट के लिए 151 रन बना दिए. जिसका नतीजा ये हुआ कि टॉम लाथम और विल यंग ने भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बना दिया. दोनों ने मिलकर 89 ओवर खेले. और अपनी पार्टनर्शिप से भारत के खिलाफ सेकेंड बेस्ट पार्टनर्शिप बना दी है. इससे पहले 2003-04 में  रिचर्डसन और विंसेंट ने मोहाली में पहले विकेट के लिए 231 रन की पार्टनर्शिप की थी. विल यंग और लाथम की जोड़ी ये रिकॉर्ड तोड़ सकती थी, लेकिन अश्विन ने ऐसा नहीं होने दिया. उन्होंने शानदार गेंद पर विल यंग को आउट कर दिया.

साथ ही ये रिकॉर्ड भी बना है कि 2016 के बाद ओपनिंग बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा ओवर मेँ बैटिंग की. इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के कुक और हमीद के नाम था. और अब इस रिकॉर्ड को कीवी टीम के ओपनर्स ने तोड़ दिया है. अभी फ़िलहाल मैच की बात करें तो भारत को लगातार विकेट लेने होंगे. जिससे कीवी टीम पर शिकंजा कस सके. तीसरे दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. भारत के स्पिनर पर पूरी जिम्मेदारी होगी कि वो स्पिन का जाल बिछा सकें.