logo-image

IND VS NZ : भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड ने घोषित की अपनी टीम

इसी महीने से होने वाले तीन T20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, लेकिन अब न्‍यूजीलैंड ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है.

Updated on: 16 Jan 2020, 02:50 PM

New Delhi:

एक ओर भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज चल रही है, वहीं न्‍यूजीलैंड सीरीज को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी महीने से होने वाले तीन T20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, लेकिन अब न्‍यूजीलैंड ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है. न्‍यूजीलैंड ने टीम में दो बड़े और धाकड़ खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है, वहीं एक बिल्‍कुल नया खिलाड़ी शामिल किया गया है. 

भारत के खिलाफ आगामी T20 सीरीज में ट्रेंट बोल्ट और लोकी फर्ग्युसन चोट के कारण नहीं खेल सकेंगे, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड ने करीब ढाई साल बाद मध्यम तेज गेंदबाज हामिश बेनेट की टीम में वापसी कराई है. 32 बरस के तेज गेंदबाज बेनेट ने 2011 विश्व कप खेला था. उन्होंने 16 वनडे में 27 विकेट चटकाए हैं, लेकिन 2011 विश्व कप के बाद चार ही मैच खेल सके. बेनेट ने कभी T20 क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन पिछले कुछ सत्रों में घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गेविन लारसन ने कहा, पिछले कुछ सत्र में वह शानदार प्रदर्शन कर रहा है. उसके पास रफ्तार, उछाल और वैरिएशन है लिहाजा वह काफी उपयोगी साबित होगा. न्यूजीलैंड के तेज आक्रमण पर चोटों का असर पड़ा है. मैट हेनरी, डग ब्रासवेल और एडम मिल्ने भी चोट के कारण बाहर हैं. भारतीय टीम 24 जनवरी से शुरू हो रहे दौरे पर पांच टी20 मैच, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी.

न्यूजीलैंड टी20 टीम : केन विलियमसन (कप्तान), हामिश बेनेट, टाम ब्रूस, कोलिन डे ग्रांडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, स्काट के, डेरिल मिशेल, कोलिन मुनरो, रोस टेलर, ब्लेयर टिकनेर, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी.

ये रही टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर

कब और कहां होंगे मैच 
पहला T20 मैच : 24 जनवरी : ऑकलैंड
दूसरा T20 मैच : 26 जनवरी : ऑकलैंड
तीसरा T20 मैच : 29 जनवरी : हेमिल्‍टन
चौथा T20 मैच : 31 जनवरी : वेलिंग्‍टन
पांचवां T20 मैच : 02 फरवरी : ओवल

(इनपुट भाषा)