बारिश नहीं इस वजह से रुक गया IND vs NZ मैच, न्यूजीलैंड टीम ने की है शिकायत

IND vs NZ : आपने बारिश के चलते कई बार मैच रुकते देखा होगा, लेकिन आज बारिश नहीं बल्कि धर्मशाला में कुछ और ही हुआ है, जिसके चलते मैच को थोड़ी देर रोका गया...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ind vs nz live updates

ind vs nz live updates( Photo Credit : Social Media)

IND vs NZ : धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जहां, पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 274 रनों का टारगेट सेट किया है. मगर, दूसरी पारी में जब टीम इंडिया बैटिंग के लिए मैदान पर आई, वहां धुंध छाई हुई है, इसके चलते कीवी प्लेयर्स को गेंद दिख ही नहीं रही थी. इसी के चलते 15.4 ओवर के चलते मैच को रोक दिया गया है. बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. 

Advertisment

धुंध के चलते रुका मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. जहां, लक्ष्य का पीछा  करने उतरी टीम इंडिया बैटिंग कर ही रही थी कि अचानक 15.4 ओवर में मैच को रोक दिया गया. असल में, हुआ ऐसा कि धर्मशाला में धुंध के कारण कीवी प्लेयर्स को काफी परेशानी हो रही थी. उन्हें धुंध के बीच गेंद साफ दिख नहीं रही है, स्टेडियम में विजिबिलटी काफी कम हो गई है. ऐसे में न्यूजीलैंड ने अंपायर से इस बात की चर्चा की, तो उन्होंने कुछ मिनट के लिए मैच को बीच में ही रोक दिया. 

हालांकि, कुछ ही मिनट बाद बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर वापस लौट आए और गेम शुरू हो गया. बता दें, धर्मशाला हिल स्टेशन है और अक्टूबर में वहां ऐसा मौसम होना आम बात है. ऐसे में बीसीसीआई को शेड्यूल तैयार करने से पहले मौसम से जुड़े अपडेट्स पर अच्छी तरह गौर करना चाहिए था. हालांकि, मैच दोबारा शुरू हो गया है.

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

Source : Sports Desk

Dharamshala stadium ind vs nz live updates India vs New Zealand shreyas-iyer dharamshala weather dharamshala stadium mist why match stopped IND vs PAK Virat Kohli
      
Advertisment