logo-image

IND vs NZ, 1st Test : श्रेयस अय्यर ने डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक, जडेजा क्रीज पर 

पहले दिन के मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...

Updated on: 25 Nov 2021, 04:54 PM

नई दिल्ली :

ND vs NZ Test LIVE: हाल ही में समाप्त हुई T20 क्रिकेट सीरीज में शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है. यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है.  भारत ने मैच के पहले दिन 258 रन बनाए. मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रेयस अय्यर 75 रन बनाकर और रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए है. इससे पहले  श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जमाए तो भारतीय क्रिकेट फैंस ने राहत की सांस ली. एक समय संकट में फंस रही टीम को इन दोनों बल्लेबाजों ने मजबूत स्थिति में पहुंचाया.  

इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच में भारत ने ब्रेक तक चार विकेट खोकर 154 रन बना लिए थे. दोपहर में ब्रेक होते समय श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा क्रीज पर जमे हुए थे. इससे पहले मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर, सुभमन गिल 52 रन बनाकर, चेतेश्वर पुजारा 26 रन बनाकर और कप्तान अजिक्य रहाणे 35 रन बनाकर आउट हुए.  

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction: मेगा आक्शन से पहले ही लखनऊ- अहमदाबाद में जा सकते हैं डेविड वार्नर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और ये खिलाड़ी

इससे पहले सुबह भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में ठोस शुरुआत की. कानपुर के मैदान पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक 82 रन बना लिए और भारत का सिर्फ एक विकेट गिरा. इस समय ओपनर शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर मैदान पर जमे हुए थे, वहीं दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा उनका साथ दे रहे थे. मयंक अग्रवाल के रूप में भारत का एक विकेट गिरा. उन्हें जेमिसन ने आउट किया. इसके बाद विकेट गिरने शुरू हुए. 

इससे पहले सुबह टॉस जीतकर भारत के कप्तान अजिक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मयंक अग्रवाल और सुभमन गिल भारतीय सलामी बल्लेबाजों के रूप में उतरे. दोनों ने पिच पर जमने की कोशिश की. 21 रन के स्कोर पर भारत के पहला झटका लगा. जेमिसन की गेंद पर टॉम बल्डेंल ने मयंक अग्रवाल का कैच लपका. अग्रवाल ने 28 गेंद पर 13 रन बनाए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी के लिए आए. शुभमन गिल और पुजारा ने स्कोर को 82 रन तक पहुंचा दिया फिर विकेट गिरने शुरू हो गए.  शुभमन गिल 93 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान अजिक्य रहाणे मैदान पर आए लेकिन पुजारा औऱ रहाणे की जोड़ी लंबी नहीं चली. पुजारा 26 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर टॉम ब्लंडेल को कैच थमा बैठे. इस समय टीम का स्कोर 106 रन था. इसके बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरे लेकिन यह जोड़ी भी लंबी नहीं चली. 35 रन बनाकर कप्तान रहाणे जैमिसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इस समय टीम का स्कोर 145 रन था. अब टीम कुछ मुश्किल में फंसती दिख रही थी. इसके बाद मैदान पर रविंद्र जडेजा आए और अय्यर के साथ मोर्चा संभाला. दोनों ने टीम का स्कोर 258 तक पहुंचा दिया. 

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

पहले दिन भारत ने 258 रन बनाए

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

 अय्यर के बाद जडेजा ने भी अर्धशतक जमा दिया है, टीम का स्कोर 250 के पार जा चुका है. 

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

अय्यर और जडेजा  क्रीज पर जमे हुए हैं. टीम का स्कोर 250 के पार जा चुका है. 

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

अय्यर और जडेजा ने संभाली पारी, टीम का स्कोर 200 के पार 

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

श्रेयस अय्यर ने डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक, जडेजा क्रीज पर 

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर क्रीज पर

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर -162/4

58 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 162 रन है. श्रेयस अय्यर 24 और रवींद्र जडेजा सात रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर -154/4

चाय तक भारत को स्कोर 154/4 है. न्यूजीलैंड ने इस सेशन में अच्छी गेंदबाजी की है. जडेजा 6 और अय्यर 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर -150/4

भारत का स्कोर 150 हुआ. विकेट को बचाए रखना होगा.

calenderIcon 13:49 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर -145/3

50 ओवर में भारत का स्कोर 145/4. दूसरे सेशन में कीवी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की है.

calenderIcon 13:47 (IST)
shareIcon

कप्तान ने किया निराश

जेमिसन ने रहाणे के डंडे उड़ा दिए. भारत को ये बहुत बड़ा झटका लगा है. कप्तान रहाणे  ने 35 रन बनाए. जडेजा आए हैं बैटिंग के लिए.

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

कप्तान आउट

कप्तान रहाणे हुए बोल्ड

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

बच गए रहाणे. आवाज इनके थाई पैड से बॉल लगकर आई थी 

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

रहाणे को आउट करार दिया है. DRS का इस्तेमाल किया गया है 

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

कप्तान से उम्मींद

कप्तान रहाणे अपनी तकनीक पर खेल रहे हैं. रहाणे को अपनी कप्तानी पारी खेलनी होगी, टीम इस समय संकट में है.

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

जल्दी विकेट गिरने के बाद अब कप्तान रहाणे और अय्यर ने पारी को संभाला है. और उम्मींद है कि इस सत्र को आराम से निकाल ले जाएंगे

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

मैदान पर ड्रिंक्स ब्रेक चल रहा है. न्यूजीलैंड की टीम ने लंच के बाद अच्छी गेंदबाजी की है.

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें तीन चौके शामिल हैं. वहीं पहला मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने अपना एक रिव्यू गंवा दिया.

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर -119/3

41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 119/3. अजिंक्य रहाणे(17) और श्रेयस अय्यर(6) क्रीज पर.

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

श्रेयस अय्यर आए बैंटिंग के लिए

 श्रेयस अय्यर का ये पहला मैच है. अब देखते हैं कि इस प्रेशर की कंडीशन में कैसा खेल दिखाते हैं.

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

पुजारा की पारी

पुजारा ने 88 गेंदों पर 26 रन बनाए. उनकी पारी में दो चौके शामिल रहे.

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

पुजारा हुए आउट

भारत की टीम इस समय संकट में. 106 पर गिरा 3 विकेट

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर100 के पार

37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100 के पार. अजिंक्य रहाणे(10) और पुजारा(26) क्रीज पर.

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

400 से 450 के टारगेट पर होगी भारत की नजर

बड़े टारगेट के लिए पुजारा और अजिंक्य रहाणे को जमकर खेलना होगा.

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

पुजारा-रहाणे पर जिम्मेदारी

34 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 95 रन है. चेतेश्वर पुजारा 21 और अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं. कप्तान और उप-कप्तान पर बड़ी पारी का जिम्मा है.

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

गिल के रन

गिल ने 93 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा.

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर -82/2

32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 82 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. अजिंक्य रहाणे(0) और पुजारा(15) क्रीज पर.

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

गिल लंच के बाद पहले ओवर में आउट

जेमिसन ने किया गिल को आउट

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

गिल ने मारा पचासा

शुभमन गिल की शानदार शुरुआत, 50 रन के आंकड़े को किया पार

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर -78/1

25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. गिल(48) और पुजारा(15) क्रीज पर.

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर -63/1

20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 63 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. गिल और पुजारा क्रीज पर 

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

पिच में असमान उछाल

पिच पहले सत्र में ही असमान उछाल के संकेत दे चुकी है. भारतीय स्पिन तिकड़ी इसका बखूबी फायदा उठाएगी. 

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

50 रन पूरे

भारत के 50 रन पूरे. गिल अच्छी फॉर्म में लग रहे हैं  

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

6 रन

गिल ने मारा शानदार छक्का. सामने की तरफ मारा शॉट  

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर - 36/1

4 ओवर्स के खात्मे के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 36 रन है. शुभमन गिल 16 और चेतेश्वर पुजारा पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 15 रनों की साझेदारी हुई है.

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड की प्लानिंग

न्यूजीलैंड की प्लानिंग एक तरफ से फास्टर और एक तरफ से स्पिनर चल रही है. जो की लंच तक चल सकता है 

calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

10 ओवर्स हुए पूरे

भारत की पहली पारी में 10 ओवर्स समाप्त हो चुके हैं. इस समय टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 24 रन है.

calenderIcon 10:16 (IST)
shareIcon

9 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 24 रन है. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.

calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

भारत का पहले विकेट गिरा

मयंक अग्रवाल 28 बॉल में 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जेमीसन ने विकेट लिया है.

calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

भारत का पहला विकेत गिरा

मयंक आउट.

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

शानदार चार रन

मयंक ने एक झुलसा देने वाला कवर ड्राइव खेला है. जिस पर 4 रन मिले हैं.

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

स्पिनर की भूमिका

सिर्फ छह ओवर और विलियमसन ने स्पिन गेंदबाजी लगा दी है. बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल हैं.

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर -15/0

पांच ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर नुकसान के 15 रन है. मयंक अग्रवाल 9 और शुभमन गिल 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर -5/0

तीन ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर नुकसान के पांच रन है. मयंक अग्रवाल तीन और शुभमन गिल दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 09:42 (IST)
shareIcon

पहले ओवर के खत्म होने के बाद भारत ने अपने खाते में तीन रन जोड़े लिए हैं. मयंक अग्रवाल दो रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं शुभमन गिल के खाते में एक रन है.

calenderIcon 09:22 (IST)
shareIcon

ये है न्यूजीलैंड के 11 खिलाड़ी

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, विल यंग, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडल, रचिन रवींद्र, काइल जेमिसन, टिम साउदी, एजाज पटेल, विल सोमरविले.

calenderIcon 09:20 (IST)
shareIcon

भारतीय XI में तीन स्पिनर्स

भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव.

calenderIcon 09:06 (IST)
shareIcon

दोनों टीम के प्लेइंग इलेवन

भारत की टेस्ट टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएस भारत (विकेटकीपर),रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.


न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), हैनरी निकल्स, रॉस टेलर, रचिन रविंद्र, विल यंग, मिचेल सेंटनर, विलियम्स सोमरविले, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, काइल जैमिसन, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वैगनर.