ND vs NZ Test LIVE: हाल ही में समाप्त हुई T20 क्रिकेट सीरीज में शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है. यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने मैच के पहले दिन 258 रन बनाए. मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रेयस अय्यर 75 रन बनाकर और रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए है. इससे पहले श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जमाए तो भारतीय क्रिकेट फैंस ने राहत की सांस ली. एक समय संकट में फंस रही टीम को इन दोनों बल्लेबाजों ने मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच में भारत ने ब्रेक तक चार विकेट खोकर 154 रन बना लिए थे. दोपहर में ब्रेक होते समय श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा क्रीज पर जमे हुए थे. इससे पहले मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर, सुभमन गिल 52 रन बनाकर, चेतेश्वर पुजारा 26 रन बनाकर और कप्तान अजिक्य रहाणे 35 रन बनाकर आउट हुए.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction: मेगा आक्शन से पहले ही लखनऊ- अहमदाबाद में जा सकते हैं डेविड वार्नर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और ये खिलाड़ी
इससे पहले सुबह भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में ठोस शुरुआत की. कानपुर के मैदान पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक 82 रन बना लिए और भारत का सिर्फ एक विकेट गिरा. इस समय ओपनर शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर मैदान पर जमे हुए थे, वहीं दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा उनका साथ दे रहे थे. मयंक अग्रवाल के रूप में भारत का एक विकेट गिरा. उन्हें जेमिसन ने आउट किया. इसके बाद विकेट गिरने शुरू हुए.
इससे पहले सुबह टॉस जीतकर भारत के कप्तान अजिक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मयंक अग्रवाल और सुभमन गिल भारतीय सलामी बल्लेबाजों के रूप में उतरे. दोनों ने पिच पर जमने की कोशिश की. 21 रन के स्कोर पर भारत के पहला झटका लगा. जेमिसन की गेंद पर टॉम बल्डेंल ने मयंक अग्रवाल का कैच लपका. अग्रवाल ने 28 गेंद पर 13 रन बनाए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी के लिए आए. शुभमन गिल और पुजारा ने स्कोर को 82 रन तक पहुंचा दिया फिर विकेट गिरने शुरू हो गए. शुभमन गिल 93 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान अजिक्य रहाणे मैदान पर आए लेकिन पुजारा औऱ रहाणे की जोड़ी लंबी नहीं चली. पुजारा 26 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर टॉम ब्लंडेल को कैच थमा बैठे. इस समय टीम का स्कोर 106 रन था. इसके बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरे लेकिन यह जोड़ी भी लंबी नहीं चली. 35 रन बनाकर कप्तान रहाणे जैमिसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इस समय टीम का स्कोर 145 रन था. अब टीम कुछ मुश्किल में फंसती दिख रही थी. इसके बाद मैदान पर रविंद्र जडेजा आए और अय्यर के साथ मोर्चा संभाला. दोनों ने टीम का स्कोर 258 तक पहुंचा दिया.
Source : Sports Desk