/newsnation/media/media_files/2026/01/14/ind-vs-nz-indian-batting-coach-sitanshu-kotak-says-rohit-sharma-virat-kohli-make-strategies-share-experience-2026-01-14-06-40-50.jpg)
IND vs NZ Indian batting coach sitanshu kotak says rohit sharma virat kohli make strategies share experience
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मैच की तैयारियों में जुटी हुई हैं. दूसरे वनडे से पहले भारतीय बल्लेबाजी कोच सुधांशु कोटक का एक बयान आया है, जो क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. कोच ने बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी टीम के लीडर हैं और वह स्ट्रैटजीज बनाते हैं.
रोहित-विराट बनाते हैं स्ट्रैटजी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. पहले मैच में रोहित बड़ी पारी नहीं खेल सके, जबकि विराट कोहली ने 93 रन की मैच जिताऊ पारी खेली.
जब रोहित-विराट ने टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लिया है, तभी से क्रिकेट के गलियारों में ऐसी बातें होती रहती हैं कि रो-को की हेड कोच गौतम गंभीर से कुछ खास नहीं बनती. मगर, अब भारतीय बैटिंग कोच सुधांशु कोटक के एक बयान ने इन अफवाहों को दरकिनार कर दिया है.
कोच कोटक ने कहा, 'वे स्ट्रैटजी बनाते हैं. अब चूंकि वे एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं तो वे चाहते हैं कि भारत सारे मैच जीते. दोनों के पास इतना अनुभव है कि वे बाकी खिलाड़ियों के साथ विचार साझा करते हैं और चर्चा करते हैं. वे गौतम गंभीर के साथ वनडे फॉर्मेट पर बात करते हैं और विश्व कप के लिए हमारी रणनीति पर भी.'
🗣️ 𝗬𝗼𝘂 𝗵𝗮𝘃𝗲 𝘁𝗼 𝗸𝗲𝗲𝗽 𝘄𝗼𝗿𝗸𝗶𝗻𝗴 𝗼𝗻 𝘆𝗼𝘂𝗿𝘀𝗲𝗹𝗳 𝗮𝗻𝗱 𝗸𝗲𝗲𝗽 𝘆𝗼𝘂𝗿𝘀𝗲𝗹𝗳 𝗿𝗲𝗮𝗱𝘆.
— BCCI (@BCCI) January 13, 2026
🎥 Words of wisdom from @klrahul as he shared his knowledge and inspired budding cricketers during #TeamIndia's training session in Vadodara. 🙌#INDvNZ |…
'वो अपना अनुभव साझा करते हैं'
रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूदा भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. दोनों के पास ही इंटरनेशनल क्रिकेट का भरपूर अनुभव है. अब बैटिंग कोच ने बताया कि दोनों ही सीनियर प्लेयर्स टीम के साथ अपने अनुभव को बांटते हैं.
कोटक ने आगे कहा, 'अधिकांश समय मैं वहां होता हूं और अगर मैं सुन रहा हूं तो वे अपना अनुभव साझा करते हैं. मैं उन्हें हमेशा बात करते हुए देखता हूं. सोशल मीडिया पर आप काफी चीजें ऐसी देखते हैं तो मैं देखने से बचता हूं. मैं जहां से देखता हूं, वहां बहुत कुछ सकारात्मक है.'
राजकोट में होगा दूसरा वनडे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजकोट में टीम इंडिया ने कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक मैच जीता है और 3 मैचों में हार का सामना किया है. जी हां, इस मैदान पर भारत को एकमात्र जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी, जो 17 जनवरी 2020 को खेला गया था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us