भारतीय टीम रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उतरेगी। मौजूदा फार्म के आधार पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा है।
चैम्पियंस ट्रॉफी में फाइनल हारने के बाद से भारतीय टीम इस पूरे सीजन में घायल शेर की तरह खतरनाक अंदाज में नजर आई है। इस सीजन में भारतीय टीम ने पहले वेस्टइंडीज को 5 मैचों की श्रृंखला में 4-0 से, श्रीलंका को 5-0 के साथ क्लीन स्वीप और आस्ट्रेलिया को 5 मैचों की श्रृंखला में 4-1 से हराया है।
इस मैच में टॉस के साथ ही विराट कोहली को विशेष उपलब्धि हासिल होगी, आज वो अपना 200वां अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेलेंगे।
जहां विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत के हौसले बुलंद है तो वहीं न्यूजीलैंड को शानदार फार्म में चल रही मेजबान टीम को हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
यह भी पढ़ें: ASIA CUP हॉकी: पाकिस्तान को 4-0 से हराकर भारत पहुंचा फाइनल में
गौरतलब है कि तीन साल पहले भारत को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका ने हराया था। जिसके बाद से टीम इस मैदान पर लगातार अजेय रही है। ऑस्ट्रेलिया से 2009-10 में हारने के बाद भारत 16 द्विपक्षीय मैचों में सिर्फ पाकिस्तान (2012 ) और दक्षिण अफ्रीका(2014) से हारा है।
इस सीरीज में कोहली की टीम दो लक्ष्य साथ लेकर चलेगी। पहला, न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करना और दूसरा, आईसीसी की वनडे रैंकिंग में फिर से पहला स्थान हासिल करना। आपको बता दें कि आईसीसी की वनडे टीमों की ताजा रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पीछे धकेलते हुए फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है।
टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से सेट लग रहा है। हालांकि चौथे नंबर पर लगातार बदलाव हो रहे हैं लेकिन शायद पहले वनडे में मनीष पांडे को ही मौके मिले, इसके बाद केदार जाधव भी है।
कप्तान कोहली जिस तरह हार्दिक के बल्लेबाजी क्रम से बदलाव कर रहे हैं, उससे कह पाना मुश्किल है कि वह कहां बल्लेबाजी करेंगे लेकिन शायद वह हमेशा धोनी के बाद ही बल्लेबाजी के लिए आयेंगे।
यह भी पढ़ें: डेनमार्क ओपन: किदांबी श्रीकांत ने पुरुष सिंगल्स के फाइनल में बनाई जगह
हाल ही में एक बयान में उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि न्यूजीलैंड की गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। मेहमान टीम की गेंदबाजी का नेतृत्व तेज गेंदबाज ट्रैंट बाउल्ट कर रहे हैं। इसमें टिम साउथी, एडम मिलने और मैट हेनरी भी शामिल हैं।
न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों में मिशेल सेंटनर और कोलिन डी ग्रैंडहोम जैसे खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। इसमें मुनरो भी टीम के लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
टीमें (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन डी ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, ट्रैंट बाउल्ट, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), एडम मिलने, ईश सोढ़ी, केलिन मुनरो, हैनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी और जॉर्ज वॉर्कर।
और पढ़ेें: आईसीसी वनडे रैंकिंग: विराट कोहली को हटाकर डिविलियर्स बने नंबर वन बल्लेबाज
Source : News Nation Bureau