IND vs NZ: न्यूजीलैंड को रौंदने के बाद विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, बोले- जीत के रास्ते तलाशते रहते हैं

शुरुआती चार मैचों में जीत हासिल करने के बाद कोहली ने खुद को आराम देने का फैसला किया और टीम की कमान रोहित शर्मा ने सम्भाली.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
IND vs NZ: न्यूजीलैंड को रौंदने के बाद विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, बोले- जीत के रास्ते तलाशते रहते हैं

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली( Photo Credit : https://twitter.com)

टीम इंडिया ने माउंट माउंगानुई में खेले गए 5वें और आखिरी टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए ये एक ऐतिहासिक क्षण हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से उत्साहित भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम हमेशा जीत के लिए रास्ते तलाशने का प्रयास करती है और इस क्रम में न्यूजीलैंड पर मिली 5-0 की जीत काफी सुखदाई है. कोहली ने मैच के बाद कहा, "हममें से हर कोई इस सीरीज में जीत को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि हमने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि हमें अंतत: जीत के लिए प्रयास करना है. ऐसा जब होता है तो अच्छा लगता है."

Advertisment

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020: डोमिनिक थीम को हराकर 8वीं बार चैंपियन बने नोवाक जोकोविक

शुरुआती चार मैचों में जीत हासिल करने के बाद कोहली ने खुद को आराम देने का फैसला किया और टीम की कमान रोहित शर्मा ने सम्भाली. भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए रोहित के अर्धशतक की बदौलत तीन विकेट पर 163 रन बनाए और फिर गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए भारत को सात रनों से जीत दिला दी. रोहित बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए और फील्डिंग के लिए नहीं आ सके. लोकेश राहुल ने उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी की.

ये भी पढ़ें- Video: मैदान पर सुपरमैन बने संजू सैमसन, खिलाड़ियों के पैरों तले खिसक गई जमीन

कोहली ने कहा, "रोहित के साथ जो हुआ, आप ऐसा बिल्कुल नहीं देखना चाहेंगे लेकिन कमाल की बात यह है कि उनके नहीं रहते हुए भी हमारे साथियों ने दबाव में खुद को साबित किया और टीम के लिए जीत हासिल की. मैं बाहर देखकर काफी खुश हो रहा था कि मेरी मेरे और रोहित के बगैर भी दबाव झेल सकती है और यह क्रम आने वाले कई सालों तक चलेगा, ऐसे मुझे यकीन है." अब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत बुधवार से होगी.

Source : News Nation Bureau

New Zealand Vs India New Zealand India T20 Series sanju-samson Cricket News Virat Kohli
      
Advertisment