IND vs NZ: कितनी तारीख को खेला जाएगा चौथा टी-20 मैच? नोट कर लीजिए डेट और टाइम

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के शुरुआती 3 मैच जीतकर भारत ने 3-0 की बढ़त ले ली है. आइए जानते हैं सीरीज कौ चौथा मैच कितनी तारीख को खेला जाएगा?

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के शुरुआती 3 मैच जीतकर भारत ने 3-0 की बढ़त ले ली है. आइए जानते हैं सीरीज कौ चौथा मैच कितनी तारीख को खेला जाएगा?

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ Fourth t20i date time when will play india vs new zealand 4th t20 match

IND vs NZ Fourth t20i date time when will play india vs new zealand 4th t20 match

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी-20 मैच को भारत ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से जीता और सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया गया. अब अगले मैच में जीत दर्ज करके कीवी टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि सीरीज का अगला मैच कितनी तारीख को खेला जाएगा?

Advertisment

कितनी तारीख को खेला जाएगा चौथा टी-20?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी, बुधवार को खेला जाएगा. ये मैच विशाखापट्टनम के एसीए, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

कितने बजे शुरू होगा मैच?

IND vs NZ के बीच खेला जाने वाले सीरीज का चौथा मैच भी शाम 7 बजे से ही शुरू होगा, जिस तरह शुरुआती तीनों टी-20 मैच हुए. वहीं, टॉस के लिए दोनों कप्तान 6.30 बजे मैदान पर आएंगे.

3-0 से सीरीज जीत चुका है भारत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मुकाबला जीतते ही भारत ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. अब सीरीज का चौथा मैच जीतकर जहां एक ओर भारत सीरीज पर 4-0 की बढ़त बनाना चाहेगा, वहीं न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में जीत का खाता खोलना चाहेगी. आपको बता दें, इस सीरीज के खत्म होने के बाद 7 फरवरी से टी-20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने वाला है. ऐसे में दोनों ही टीमें अच्छी लय के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगी.

ये हैं भारत और न्यूजीलैंड की टीमें

भारत टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, जसप्रित बुमरा, एक्सर पटेल

न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, काइल जैमीसन, माइकल ब्रेसवेल, क्रिस्टियन क्लार्क, टिम रॉबिन्सन, बेवोन जैकब्स

ये भी पढ़ें:  ये हैं फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, दूसरे नंबर पर है अभिषेक शर्मा का नाम

ind-vs-nz India vs New Zealand
Advertisment