/newsnation/media/media_files/2026/01/31/ind-vs-nz-5th-t20i-pitch-report-2026-01-31-06-55-11.jpg)
ind vs nz 5th t20i pitch report
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. पिछला मैच जीतकर आ रही कीवी टीम भारत को कांटे की टक्कर देने को तैयार होगी. वहीं, टीम इंडिया सीरीज को 4-1 पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि पिच पर गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलने वाला या फिर बल्लेबाज चौके-छक्कों की बारिश करते नजर आएंगे.
तिरुवनंतपुरम की पिच पर किसे मिलेगी मदद?
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच में पहले तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती थी. लेकिन आखिरी टी20 मैच में यहां रनों की बरसात देखने को मिली है. ओस के आने से इस मैच में भी बैटिंग काफी आसान हो सकती है. गेंदबाजों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच यहां पिछले महीने 3 टी20 मैच हुए और तीनों ही मैचों में देखा गया कि बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आज एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
Make way for @IamSanjuSamson in 𝗚𝗼𝗱'𝘀 𝗼𝘄𝗻 𝗰𝗼𝘂𝗻𝘁𝗿𝘆 😉
— BCCI (@BCCI) January 30, 2026
🎥 Don't miss this banter between friends Sanju Samson and Captain Surya Kumar Yadav 😄#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFirstBank | @surya_14kumarpic.twitter.com/zBAFPmZJGk
कैसा रहेगा तिरुवनंतपुरम का मौसम?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी-20 मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा, जहां आज बारिश की संभावना दोपहर में 4% और रात में 10% है. ऐसे में फैंस के लिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है और मैच आराम से खेला जा सकता है. यहां आज तापमान 33 से 24 डिग्री तक रहने वाला है. हवा 6 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 77% रह सकती है.
3-1 पर है टी-20 सीरीज
5 मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने इसमें अजेय बढ़त हासिल कर ली थी. वहीं, चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की और सीरीज में अपनी जीत का खाता खोला. ऐसे में अब एक ओर भारत की नजर सीरीज को 4-1 पर खत्म करने पर होगी, जबकि कीवी टीम अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें:IND vs NZ: आज कितने बजे शुरू होगा 5वां T20I मैच? जानिए कहां FREE में लाइव देख सकेंगे मुकाबला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us