logo-image

IND vs NZ: कोहली और रहाणे के नाम रहा दूसरा दिन, न्यूजीलैंड का स्कोर-28/0

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खत्म हो गया है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 557 रन बनाए थे। जिसका पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने बिना विकेट गवाए 28 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम भारत से 529 रन पीछे है।

Updated on: 09 Oct 2016, 05:35 PM

इंदौर:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खत्म हो गया है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 557 रन बनाए थे। जिसका पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने बिना विकेट गवाए 28 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम भारत से 529 रन पीछे है।

कीवी टीम के ओपनर मार्टिन गप्टिल 17 और टॉम लाथम 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत का पहला विकेट 26 रन पर ही गिर गया। लेकिन विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के सामने बड़ा स्कोर खड़ा किया।

कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 365 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई यह साझेदारी भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है।

विराट कोहली ने 211 जबकि रहाणे ने 188 रनों की पारी खेली। पहली पारी में रोहित शर्मा 51 रन जबकि जडेजा 17 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले मुरली विजय ने 10 रन बनाए जबकि दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले गौतम गंभीर ने 29 रनों का योगदान दिया।

भारत पहले ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।