/newsnation/media/media_files/2026/01/18/ind-vs-nz-3rd-odi-live-updates-2026-01-18-12-15-45.jpeg)
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES Photograph: (X)
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड के कैप्टन माइकल ब्रेसवेल को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. न्यूजीलैंड की टीम इस समय बल्लेबाजी कर रही है. ऐसे में इस मैच की पल-पल की जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं. तो आप हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए न्यूज नेशन के इस लाइव पेज के साथ जुड़े रहिए.
- Jan 18, 2026 14:46 IST
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: न्यूजीलैंड ने 15 ओवर में बनाए 71 रन
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं. इस वक्त क्रीज पर डेरिल मिशेल 26 और ग्लेन फिलिप्स 6 रन बनाकर मौजूद हैं.
- Jan 18, 2026 14:34 IST
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: भारत को मिली तीसरी सफलता
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: हर्षित राणा ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर विल यंग को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करा दिया है. जडेजा ने बैकवर्ड पॉइंट पर शानदार कैच लिया. विल यंग ने न्यूजीलैंड के लिए 41 बॉल में 5 चौके और 1 छ्क्के के साथ 30 रनों की पारी खेली. इस वक्त 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 60/3 है.
- Jan 18, 2026 14:22 IST
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में बनाए 47 रन
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं. भारत के लिए पहले ओवर में अर्शदीप सिंह ने हेनरी निकोलस (0) को आउट किया, जबकि हर्षित राणा ने डेवॉन कोनवे (5) को पवेलियन भेज दिया. इस समय विल यंग (24) और डेरिल मिशेल (21) रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
- Jan 18, 2026 13:38 IST
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, हर्षित ने चटकाया विकेट
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर हर्षित राणा ने दिया. उन्होंने डेवोन कॉनवे को 5 रन के निजी स्कोर पर भेजा. 1.1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5/2 हैं.
Fabulous start this from #TeamIndia 🔥
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
Arshdeep Singh and Harshit Rana have dismissed both the New Zealand openers 🙌
Updates ▶️ https://t.co/KR2ertVmpx#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/fyKf3g0qCO - Jan 18, 2026 13:34 IST
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका, अर्शदीप ने चटकाया विकेट
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका अर्शदीप सिंह ने मैच की चौथी ही गेंद पर दे दिया. उन्होंने हेनरी को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन की रहा दिखाई. इस समय एक ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5/1 हैं.
- Jan 18, 2026 13:32 IST
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी हुई शुरू
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स आए हैं. भारत की ओर से पहले ओवर अर्शदीप सिंह डाल रहे हैं. इस पहले ओवर में न्यूजीलैं के बल्लेबाज सिर्फ 5 रन बना पाए.
- Jan 18, 2026 13:06 IST
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: भारत की प्लेइंग-11 में हुआ एक बदलाव
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फाउल्केस, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनोक्स.
Series decider time! Here's how the teams line up in Indore 📝
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 18, 2026
🇮🇳: Arshdeep replaces Prasidh
🇳🇿: Unchanged#INDvNZ | 3rd ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/CixSjUFkhUpic.twitter.com/z5fCQIWuSt - Jan 18, 2026 13:01 IST
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, न्यूजीलैंड की पहले बैटिंग
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही गिल ने न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसबेल को पहले बल्लेबाजी का न्याता दिया है. शुभमन गिल ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिला है. न्यूजीलैंड सेम प्लेइंग-11 के साथ उतरी है.
🚨 Toss Update 🚨 #TeamIndia win the toss in the decider and elect to bowl first.
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
Updates ▶️ https://t.co/KR2ertVUf5#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/2VBlbox60u - Jan 18, 2026 12:43 IST
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: कैसी होगी दोनों की प्लेइंग-11
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत - शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
न्यूजीलैंड - डेवॉन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फाउल्केस, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनोक्स.
- Jan 18, 2026 12:29 IST
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
IND vs NZ 3rd ODI LIVE UPDATES: भारत और न्यूजRलैंड ने वनडे में 120 मैच खेले हैं. इन 120 मैचों में से भारत ने 62 जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड 50 बार जीता है. इन दोनों टीों के बीच 7 मैच बिना नतीजा रहे हैं जबकि 1 मैच टाई रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us