logo-image

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाला बना पहला टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ आज (20 नवंबर) मैदान में उतरते ही भारतीय टीम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल खेलने वाली टीम बन गई है.

Updated on: 20 Nov 2022, 10:56 PM

highlights

  • भारत ने एक कैलेंडर ईयर में खेले सबसे ज्यादा मैच
  • भारत ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा
  • सूर्या ने खेली शतकीय पारी

नई दिल्ली:

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट माउंगानुई स्थित बे ओवल (Bay Oval) मैदान में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने भी अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने 51 गेंदों पर 111 रनों की शतकीय पारी खेली. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम किया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ आज (20 नवंबर) मैदान में उतरते ही भारतीय टीम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल खेलने वाली टीम बन गई है. भारत ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2009 में एक साल में 61 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे. वहीं भारत ने इस साल 2022 में अबतक 62 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुका है. टीम इंडिया ने इस साल 5 टेस्ट, 18 वनडे और सबसे ज्यादा 39 टी20 मुकाबले खेले हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: Surya के फिर मुरीद हुए Virat Kohli, मजेदार ट्वीट कर कह दी ये बात

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम 

भारत - 62 मैच, साल 2022 में        
ऑस्ट्रेलिया - 60 मैच, साल 2009 में  
श्रीलंका - 57 मैच, साल 2017 में      
भारत - 55 मैच, साल 2007 में         
पाकिस्तान - 54 मैच, साल 2013 में 

ऐसा रहा मुकाबला

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवरों में 126 रनों पर ही सिमट गई और भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 65 रनों से जीत लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.