/newsnation/media/media_files/2026/01/23/ind-vs-nz-2nd-t20-weather-report-2026-01-23-15-59-50.jpg)
IND vs NZ 2nd T20 Weather Report Photograph: (ANI/BCCI)
IND vs NZ 2nd T20 Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. अब भारतीय टीम की नजर दूसरे टी20 मैच जीतने पर होगी. इसी बीच दिल्ली-NCR में मौसम खराब हो गया है. NCR में 23 जनवरी को सुबह से बारिश हो रही है. ऐसे में फैंस के मन में है कि क्या रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी 20 मैच में बारिश विलेन बनेगी?
दूसरे टी20 मैच के दौरान कैसा रहेगा रायपुर का मौसम
Accuweather के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने दूसरे टी20 मैच के दौरान रायपुर का मौसम साफ रहने वाला है. दिन में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यानी दिन में धूप खिली रहेगी. वहीं शाम में मैच के दौरान तापमान में थोड़ी गिरावट होगी. मैच के दौरान हवा 8 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगा. हालांकि 23 जनवरी को रायपुर में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस बिना किसी रुकावट मैच का पूरा लुफ्त उठा सकेंगे.
रायपुर की पिच रिपोर्ट
रायपुर की मिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां की पिच सपाट होती है, जिसकी वजह से गेंद बल्ले से पर अच्छे से आती है. यहां ज्यादातर हाईस्कोर मैच होता है. बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं. हालांकि मीडिल ओवरों में स्पिनर को थोड़ी मदद मिलती है.
रायपुर में खेला गया है सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच
रायपुर के मैदान पर अब तक सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है. तब साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने थी. जहां टीम इंडिया ने 174 रनों को डिफेंड किया था और 20 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया था. अब टीम इंडिया यहां अपनी दूसरी जीत के इरादे से उतरेगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम वापसी करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले लगी CSK की लॉटरी, टीम के तूफानी बल्लेबाज ने 19 चौके और 9 छक्के ठोक जड़ी डबल सेंचुरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us