IND vs NZ 1st ODI Toss Playing 11 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज आज से हो गया है. टॉस हो चुका है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना है. यानी टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर खेला जा रहा है. पिछली सीरीज को जीतकर टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा. हालांकि न्यूजीलैंड टीम को हराना भारत के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. क्योंकि न्यूजीलैंड एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर 1 की टीम है. भारत को पूरी ताकत लगानी होगी जीत के लिए. भारत को ये मैच अपने नाम करने के लिए हर विभाग में काम करना होगा. चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फिल्डिंग.
रोहित शर्मा, शुभमन गिल के ऊपर जिम्मेदारी है कि एक सटीक शुरूआत टीम को दिलाएं. वहीं विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन को मिडिल ऑर्डर को संभालना होगा. गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज को न्यूजीलैंड के विकेट जल्दी निकालने होंगे.
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 कराने के लिए BCCI को मिलेंगे सिर्फ 60 दिन! वजह आई सामने
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपली, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम
टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.