New Update
नेपाल के खिलाफ इस प्लेइंग11 के साथ उतर सकता है भारत( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
नेपाल के खिलाफ इस प्लेइंग11 के साथ उतर सकता है भारत( Photo Credit : Social Media)
India's Predicted Playing 11 : भारत और नेपाल के बीच एशियन गेम्स 2023 में क्वार्टर फाइनल मुकाबला 3 अक्टूबर, मंगलवार को हांगझाऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. नेपाल ने मालद्वीप्स को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है. जबकि भारतीय क्रिकेट टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिली है. इस मैच में भारत का पलड़ा भारी लग रहा है, लेकिन नेपाल को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. एशियाई खेलों के जरिए ऋतुराज गायकवाड़ पहली बार भारत की कमान संभालेंगे. वहीं भारतीय स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वर्ल्ड कप के चलते एशियन गेम्स में युवा भारतीय टीम को चीन भेजा गया है. वहीं युवा टीम इंडिया एशियाई खेलों के पहले मुकाबले में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है, आइए जानते हैं.
भारत के लिए पहली बार नेतृत्व करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ बतौर ओपनर नजर आएंगे. यशस्वी जायसवाल उनके ओपनर साथी हो सकते हैं. वहीं तीसरे नंबर पर बाएं हाथ के तिलक वर्मा का खेलना तय माना जा रहा है.
मिडिल ऑर्डर की बात करें तो राहुल त्रिपाठी चौथे नंबर पर खेलने नजर आ सकते हैं. इसके बाद नंबर पांच पर बतौर विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह को मौका मिल सकता है. प्रभसिमरन भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं. फिर नंबर छह पर स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का भी खेलना तय है. फिर सातवें नंबर पर रिंकू सिंह बतौर फिनिशर जर आ सकते हैं. रिंकू ने आयरलैंड दौरे पर भारत के लिए डेब्यू किया था.
यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 : ये 6 दिग्गज आखिरी बार वर्ल्ड कप खेलते आएंगे नजर, लिस्ट में 3 भारतीय नाम शामिल
गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें तो स्पिन डिपार्टमेंट रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर संभालते नजर आएंगे. वहीं तेज गेंदबाजी की डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार पर होगी. मुकेश ने वेस्टइंडीज दौरे के जरिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था.
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार.