logo-image

IND vs LEI: 21 वर्षीय गेंदबाज के आगे नहीं टिक पाए भारतीय बल्लेबाज, झटके 5 विकेट

टेस्ट सीरीज (Test Series) में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. अगर टीम इंडिया आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी.

Updated on: 23 Jun 2022, 11:19 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां टीम को एक रिशेड्यूल टेस्ट मुकाबला, तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. 1 से 5 जुलाई के बीच खेले जाने वाले एक टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रही है. क्योंकि ये सिर्फ एक मुकाबला नहीं है, बल्कि इस मुकाबले को जीतते ही टीम इंडिया टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. टेस्ट सीरीज (Test Series) में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. अगर टीम इंडिया आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के खिलाफ चार दिवसीय वार्मअप मुकाबला खेल रही है. 

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुरुआती बल्लेबाजी लड़खड़ाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक छोर को संभाला. 69 गेंदों का सामना करते हुए विराट कोहली 33 रन बनाए. श्रीकर भरत ने आज शानदार बल्लेबाजी की. भरत 70 रन बनाकर अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं. टीम इंडिया पहले दिन 246 रन पर 8 विकेट गंवा दी. 

यह भी पढ़ें: IND vs LEI: विराट कोहली नहीं कर पाए जो रुट का नकल, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

लीसेस्टरशायर (Leicestershire) रोमन वॉकर के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाज टिक नहीं पाए. रोमन वाकर ने शानजार गेंदबाजी कर आधी टीम पवेलियन भेज दी. 21 वर्षीय वाकर की तारीफ चारो ओर हो रही है. वाकर ने 21 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने रोहित शर्मा, हनुमा बिहारी, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर और विराट कोहली को पवेलियन भेजकर आधी टीम को पवेलियन भेज दिया.