New Update
भारत और आयरलैंड के बीच कल खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारत और आयरलैंड के बीच कल खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला( Photo Credit : Social Media)
Ireland vs India 1st T20I : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने के बाद अब टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (18 अगस्त) को खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में ज्यादातर युवा खिलाडियों को शामिल किया गया है, क्योंकि सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करीब 1 साल बाद चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहे हैं और इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे.
आयरलैंड के खिलाफ भारत की एक नई युवा टीम दिखाई देगी. इस सीरीज में लगभग सभी खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है. वहीं आईपीएल में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शाहाबाद अहमद और शिवम दुबे जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में कप्तान जसप्रीत बुमराह और टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग 11 का चयन आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ उतरते ही इतिहास रच देंगे जसप्रीत बुमराह, बनेंगे पहले भारतीय
भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच डलबिन के द विलेज में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है. हालांकि, शुरुआती ओवरों में यहां तेज गेंदबाजों को मदद भी मिलती है. यहां जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी.
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज के का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 करेगा. ऐसा पहली बार होगा कि भारत और आयरलैंड टी20 सीरीज का लुफ्त स्पोर्ट्स 18 पर उठाया जा सकता है. इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड और जीओ सिनेमा पर होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : बिना मैच खेले ही धोनी की CSK ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाली बनी पहली टीम
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडैर, कर्टिस कैंफर, गेरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोसुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्केन टकर, थेओ वन वोइरकॉम, बेन वाइट और क्रैग यंग.