18 अगस्त से शुरू होगी आयरलैंड सीरीज, यहां मिलेगी इससे जुड़ी हर जानकारी

IND vs IRE : वेस्टइंडीज दौरे के बाद अब भारतीय टीम अब आयरलैंड दौरे पर जाएगी. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 18 अगस्त से होगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india ireland match start on 18 august

team india ireland match start on 18 august( Photo Credit : Social Media)

IND vs IRE : भारत का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो चुका है. अब 18 अगस्त से टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है. वह 11 महीने बाद एक्शन में लौट रहे हैं. इस दौरे पर भारत की B टीम को भेजा जा रहा है, क्योंकि भारत को एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेना है, जिसके लिए अहम खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. तो आइए आपको इस सीरीज से जुड़ी हर जानकारी देते हैं. आप कब कहां और कितने बजे से वनडे मैच देख सकेंगे...

Advertisment

IND vs IRE Head to Head

भारत और आयरलैंड के बीच आज तक 5 T20I मैच खेले गए हैं और सभी 5 मैच टीम इंडिया ने ही जीते हैं. इसका मतलब आज तक टी-20 मैचों में आयरलैंड ने भारत को कभी नहीं हराया है. अब देखने वाली बात होगी की क्या जसप्रीत बुमराह 100% विनिंग रिकॉर्ड को बरकरार रख पाती है या नहीं.

कहां देख सकते हैं मुकाबला ?

आयरलैंड और टीम इंडिया के बीच खेले जाने वाले तीनों T20I मुकाबले स्पोर्ट्स 18 पर दिखाए जाएंगे. वहीं फैनकोड और jio सिनेमा पर भी आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.

यहां देखें दोनों टीमें

टीम इंडिया : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान.

आयरलैंड टीम : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, गेरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, मार्क अडायर, रॉस अडैर, कर्टिस कैंफर, जोसुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्केन टकर, थेओ वन वोइरकॉम, बेन वाइट और क्रैग यंग.

यहां देखें शेड्यूल

18 अगस्त- पहला टी20, डबलिन, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

20 अगस्त- दूसरा टी20, डबलिन, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

23 अगस्त- तीसरा टी20, डबलिन, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

Source : Sports Desk

India vs Ireland India vs ireland t20 series live India vs ireland t20 series schedule कहां द ind vs ire India vs Ireland T20 Series वेस्टइंडीज के बाद कौन सी सीरीज खेली जाएगी india vs ireland head to head india vs ireland today match IND vs IRE T20 Series
      
Advertisment